सुष्मिता सेन को आया हार्ट अटैक, एक्ट्रेस ने बताया अब तबीयत कैसी है
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। सुष्मिता सेन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके बताया कि उन्हें कुछ दिन पहले हार्ट अटैक आया था। इसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी सर्जरी करवाई गई। हालांकि अब उनकी तबीयत ठीक है। सुष्मिता की इस पोस्ट के बाद फैंस उनकी लंबी उम्र की कामना करने लगे हैं।
सुष्मिता ने अपने पिता संग एक तस्वीर सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। इसके साथ सुष्मिता ने कैप्शन में लिखा, अपने दिल को मजबूत और खुशनुमा बनाए रखो, और ये तुम्हारे साथ हमेशा तुम्हारे बुरे दौर में खड़ा रहेगा। जब तुम्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होगी। ये महान लाइन मेरे पापा ने कही थी।
सुष्मिता ने लिखा, मुझे दो दिन पहले हार्ट अटैक आया था। मेरी एंजियोप्लास्टी हुई। दिल अब सही सलामत है। और सबसे जरूरी बात, मेरे कार्डियोलॉजिस्ट ने कन्फर्म किया है कि मेरा दिल सही मायने में बहुत बड़ा है। बहुत सारे लोग हैं जिन्हें मैं धन्यवाद देना चाहूंगी। जिनकी वजह से मुझे टाइम पर ट्रीटमेंट मिल पाया।
उन्होंने लिखा, उनके तुरंत लिए एक्शन की वजह से मैं ठीक हो पाई। अगली पोस्ट में मैं वो भी बताउंगी। ये पोस्ट मैंने सिर्फ अपने चाहने वालों को अपडेट देने के लिए किया है। और ये खुशखबरी शेयर करने के लिए कि अब मैं ठीक हूं। मैं अपनी जिंदगी खुलकर जीने के लिए तैयार हूं। तहे दिल से आपसे प्यार करती हूं।
बता दें कि सुष्मिता सेन 47 साल की उम्र में भी अपनी फिटनेस की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपने वर्कआउट वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। सुष्मिता सेन जल्द ही वेब सीरीज 'आर्या 3' और फिल्म 'ताली' में नजर आने वाली हैं। Edited By : Ankit Piplodiya