गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. prime video family comedy series happy family conditions apply trailer out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 3 मार्च 2023 (12:26 IST)

प्राइम वीडियो की फैमिली कॉमेडी सीरीज 'हैप्पी फैमिली : कंडीशंस अप्लाई' का ट्रेलर रिलीज

Amazon Prime Video
प्राइम वीडियो ने अपनी पारिवारिक कॉमेडी, अमेजन ओरिजिनल सीरीज 'हैप्पी फैमिली : कंडीशंस अप्लाई' के अपने क्विर्की और रोमांचक ट्रेलर को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में राज बब्बर, रत्ना पाठक शाह, अतुल कुलकर्णी और आयशा जुल्का जैसे स्थापित कलाकरों के साथ रौनक कामदार, मीनल साहू, सनाह कपूर और अहान साबू जैसे युवा अभिनेताओं का पूरा जमावड़ा है।
 
 
आतिश कपाड़िया और जेडी मजेठिया द्वारा निर्मित और निर्देशित, और हैट्स ऑफ प्रोडक्शंस के बैनर तले निर्मित, हैप्पी फैमिली : कंडीशंस अप्लाई एक एपिसोडिक रिलीज होगी। पहले चार एपिसोड प्राइम वीडियो पर 10 मार्च को प्रीमियर किए जाएंगे, और उसके बाद 31 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को 2 एपिसोड रिलीज़ होंगे।
 
ठहाकों से भरपूर यह ट्रेलर दर्शकों को ढोलकियाज़ के परिवार की दुनिया में ले जाता है जहां एक ही घर में चार पीढ़ियां जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव का सामना एक साथ करती हैं। दुनिया के लिए, ढोलकियाज़ भले ही पिक्चर-परफेक्ट हैं लेकिन किसी भी आम परिवार की तरह वे भी बेतरतीब हैं, हर एक की अपनी अनूठी सनक है, धुन है और बोली है। लेकिन ये सारी खामियां ही उन्हें एक ऐसे अनूठे बंधन में बांधती है जो उन्हें मजबूती से जोड़े रखता है।
 
प्राइम वीडियो की इंडिया ओरिजिनल्स की हेड अपर्णा पुरोहित ने कहा, 'हैप्पी फैमिली : कंडीशंस अप्लाई' एक ऐसा ईमानदार प्रयास है जिसमे अनेक पीढ़ियों वाले एक ऐसे परिवार को दिखाया है जो विचित्र है लेकिन प्यारा है। इन पात्रों में से प्रत्येक की अपनी अलग पहचान है, जो हमारे दर्शकों को हास्य और हंगामे का साप्ताहिक डोज़ देने और रोजमर्रा के ढर्रे में खुशियों का ब्रेक देने का वादा करता है। 
 
निर्माता और निर्देशक आतिश कपाड़िया और जेडी मजेठिया ने बताया, हमारे सारे शोज़ के माध्यम से, हमारा उद्देश्य हमेशा परिवार के विभिन्न पहलुओं को चित्रित करना रहा है। हैप्पी फैमिली: कंडीशंस अप्लाई के पात्र हम सभी के परिवार के सदस्यों की आदतों और तौर-तरीकों को दर्शाते हैं जिन्हें हम सालों से देखते आ रहे हैं। यही वह बात है जो इस सीरीज को इतना रिलेटेबल बनाता है। 
 
हैप्पी फैमिली: कंडीशंस अप्लाई आतिश कपाड़िया द्वारा लिखित, इसमें स्वाति दास, अतुल कुमार, करियुकी मार्गरेट वंजिकु, परेश गनात्रा, प्रणोति प्रधान, समर वर्मन्नी और नेहा जुल्का प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya
 
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार की फिल्म 'रामसेतु' का इस दिन होगा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर