• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. tunisha sharma suicide case actress told her mother i want sheejan khan
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 26 दिसंबर 2022 (13:04 IST)

सुसाइड से एक दिन पहले तुनिशा शर्मा ने मां को बयां किया था अपने दिल का हाल, बोली थीं- मुझे शीजान चाहिए...

सुसाइड से एक दिन पहले तुनिशा शर्मा ने मां को बयां किया था अपने दिल का हाल, बोली थीं- मुझे शीजान चाहिए... | tunisha sharma suicide case actress told her mother i want sheejan khan
टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) ने 24 दिसंबर को शूटिंग सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। एक्ट्रेस के इस कदम से हरकोई हैरान है। तुनिशा की मां वनिता शर्मा ने अपनी एक्टर शीजान खान पर अपनी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।

 
वहीं अब तुनिशा की मां ने कहा कि एक्टर शीजान खान (Sheezan Khan) ने किसी और महिला से संबंध के कारण उनकी बेटी से रिलेशनशिप को तोड़ दिया था। इसके बाद से वह डिप्रेशन में थीं। वह तुनिशा से मिलने 23 दिसंबर को खुद सीरियल के सेट पर गईं थीं।
 
आत्महत्या करने से एक पहले तुनिशा ने अपनी मां से कहा था कि मेरे दिल में एक बात है जो आप को बतानी हैं, मुझे शीजान चाहिए। तुनिशा की मां ने कहा, वह चाहती थी कि शीजान उनकी लाइफ में लौट आए लेकिन वो सुनने को तैयार नहीं था। 
 
इसके बाद तुनिषा की मां ने शीजान को बुलाया था और बेटी की जिंदगी में दोबारा लौट आने के लिए भी कहा था। तब शीजान ने कहा था मुझे माफ कर दो। 
 
वहीं तुनीशा सुसाइड केस में शीजान खान ने पूछताछ के दौरान कई खुलासे किए हैं। खबरों के अनुसार शीजान ने पुलिस को बताया कि सुसाइड करने से कुछ दिनों पहले भी तुनिशा ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन उसने उस वक्त उसे बचा लिया था। इस बारे में उसने तुनिशा की मां को भी बताया था।
 
बता दें कि शीजान खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के बाद शीजान को मुंबई की वसई अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। 28 दिसंबर तक शीजान खान से पुलिस कस्टडी में पूछताछ की जाएगी। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
क्या श्रद्धा मर्डर केस बना तुनिशा शर्मा और शीजान खान के ब्रेकअप की वजह?