शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. himanshi khurana hospitalised after suffers high fever and bleeding nose
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 26 दिसंबर 2022 (12:43 IST)

शूटिंग के दौरान बिगड़ी हिमांशी खुराना की तबीयत, तेज बुखार और नाक से खून आने के बाद अस्पताल में भर्ती

शूटिंग के दौरान बिगड़ी हिमांशी खुराना की तबीयत, तेज बुखार और नाक से खून आने के बाद अस्पताल में भर्ती | himanshi khurana hospitalised after suffers high fever and bleeding nose
पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना को रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' से काफी लोकप्रियता मिली है। इस शो से बाहर आने के बाद से ही हिमांशी के पास प्रोजेक्ट की लाइन लगी रहती है। वहीं अब खबर आई है कि हिमांशी खुराना की तबीयत अचानक बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

 
खबरों के अनुसार हिमांशी खुराना अपनी अपकमिंग पंजाबी फिल्म 'फत्तो दे यार बड़े ने' के लिए शूटिंग कर रही थी। इस दौरान उनकी नाक से खून आने लगा और तेज बुखार हो गया, जिसके बाद उन्हें रोमानिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया। 
 
हिमांशी रोमानिया में माइनस 7 डिग्री सेल्सियस में शूटिंग कर रही थीं, जिस वजह से उन्हें तेज बुखार हो गया। बुखार के बाद उनकी नाक से भी खून आने लगा। इसके बाद भी हिमांशी ने शूटिंग जारी रखी, लेकिन बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
 
फिलहाल हिमांशी खुराना का इलाज कर रहा है और डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। हिमांशी खुराना कई पंजाबी फिल्मों और म्यूजिक एल्बम में नजर आती हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
सुसाइड से एक दिन पहले तुनिशा शर्मा ने मां को बयां किया था अपने दिल का हाल, बोली थीं- मुझे शीजान चाहिए...