• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. top bollywood producers salman shahrukh karan johan files case against republic arnab goswami
Written By
Last Updated : सोमवार, 12 अक्टूबर 2020 (18:59 IST)

रिपब्लिक टीवी के खिलाफ बॉलीवुड, सलमान-शाहरुख समेत 34 निर्माताओं ने किया कोर्ट का रुख

रिपब्लिक टीवी के खिलाफ बॉलीवुड, सलमान-शाहरुख समेत 34 निर्माताओं ने किया कोर्ट का रुख - top bollywood producers salman shahrukh karan johan files case against republic arnab goswami
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल की जांच भी चल रही है, जिसमें कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स के नाम सामने आए हैं। वहीं फिल्म इंडस्ट्री के कुछ बड़े नामों के खिलाफ सोशल मीडिया और मेनस्ट्रीम मीडिया पर कैंपेन भी चले हैं। लेकिन अब बॉलीवुड इस तरह की मीडिया रिपोर्टिंग को लेकर एकजुट हो गया है।

 
34 फिल्ममेकर ने दिल्ली हाई कोर्ट में 'कुछ मीडिया हाउस' के खिलाफ एक केस दर्ज किया है। खबरों के अनुसार 12 अक्टूबर को दिल्ली हाई कोर्ट में एक सिविल केस दायर किया गया है। चार बॉलीवुड इंडस्ट्री और 34 टॉप फिल्ममेकर ने रिपब्लिक टीवी, अर्णब गोस्वामी, चैनल के प्रदीप भंडारी और टाइम्स नाउ राहुल शिवशंकर और नाविका कुमार के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
इसमें कहा गया कि चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स बॉलीवुड और उसके सदस्यों के बारे में गैरजिम्मेदार, अपमानजनक और मानहानिकारक टिप्पणी छापने और करने से बचें। केस फाइल करने वाले स्टूडियो में शाहरुख खान का रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, सलमान खान फिल्म्स, आमिर खान प्रोडक्शंस, अजय देवगन फिल्म्स, करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शंस और फरहान अख्तर का एक्सेल एंटरटेनमेंट शामिल है।
 
याचिका में अपील की गई कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के खिलाफ मानहानिकारक टिप्पणी टेलीकास्ट न की जाएं और उन पर मीडिया ट्रायल करते समय नियंत्रण रखा जाए। साथ ही याचिका में कहा गया कि एक्टर और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के निजता के अधिकार का हनन न हो।
 
बॉलीवुड फिल्ममेकर्स ने अपनी याचिका में कहा कि बचाव पक्ष केबल टेलीविजन नेटवर्क्स नियम 1994 के तहत प्रोग्राम कोड के प्रावधानों का पालन करे और बॉलीवुड के खिलाफ पब्लिश किए गए अपमानजनक कंटेंट को वापस ले या हटाए। बॉलीवुड का ये कानूनी कदम ऐसे समय में आया है जब कुछ न्यूज चैनलों ने कथित रूप से फिल्म इंडस्ट्री के लिए गंदगी और ड्रग लेने वाले जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया।