बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. tom cruise is ready to shoot his next film in space
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 मई 2020 (15:55 IST)

अंतरिक्ष में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग करेंगे टॉम क्रूज, नासा से चल रही बातचीत!

अंतरिक्ष में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग करेंगे टॉम क्रूज, नासा से चल रही बातचीत! - tom cruise is ready to shoot his next film in space
हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज अपनी फिल्मों में दर्शकों के लिए हमेशा कुछ न कुछ नया करने की कोशिश करते हैं। अब खबरों की माने तो टॉम क्रूज इस बार कुछ ऐसा करने की तैयारी में है, जो किसी को भी हैरान और उत्साहित कर देगा।

 
खबरों के अनुसार टॉम क्रूज अपनी अगली फिल्म की शूटिंग अंतरिक्ष में करने की तैयारी कर रहे हैं। अंतरिक्ष की कहानी पर आधारित ये एक एक्शन एडवेंचर फिल्म होगी।
 
बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए टॉम क्रूज की NASA और एलन मस्क की अंतरिक्ष कंपनी Space X के साथ बातचीत जारी है। टॉम क्रूज अगर ऐसा कर पाने में सफल होते हैं तो यह पहली फिल्म होगी, जो धरती के बाहर जाकर शूट होगी।
 
बता दें कि टॉम क्रूज अपने एक्शन के लिए हॉलीवुड में जाने जाते हैं। वह ज्यादातर ऐक्शन सीन्स खुद करते हैं और इस कारण कई बार चोटिल भी हो चुके हैं। मिशन इंपासिबल के दौरान भी उन्हें करीब 8 बार चोट आई थी।
 
ये भी पढ़ें
Coronavirus : वर्चुअल कॉफी डेट पर जाएंगी परिणीति चोपड़ा, फंड जुटाकर 1000 परिवारों की करेंगी मदद