शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Parineeti Chopra will go on virtual coffee date to raise funds for 1000 daily wage earners families
Written By
Last Updated : बुधवार, 6 मई 2020 (16:08 IST)

Coronavirus : वर्चुअल कॉफी डेट पर जाएंगी परिणीति चोपड़ा, फंड जुटाकर 1000 परिवारों की करेंगी मदद

Coronavirus : वर्चुअल कॉफी डेट पर जाएंगी परिणीति चोपड़ा, फंड जुटाकर 1000 परिवारों की करेंगी मदद - Parineeti Chopra will go on virtual coffee date to raise funds for 1000 daily wage earners families
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने कोरोना संकट की घड़ी में एक कदम और आगे बढ़ाया है। परिणीति दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए गिवइंडिया के ‘मिशन: राशन किट’ के लिए धन जुटा रही हैं। इसके तहत परिणीति कुछ लोगों के साथ वर्चुअल कॉफी डेट पर जाएंगी। उनकी इस वर्चुअल डेट से जुटाई गई धनराशि का इस्तेमाल 1000 दिहाड़ी मजदूरों के परिवारों को राशन देने के लिए किया जाएगा।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

FOR THE DAILY WAGE WORKERS You say coffee, I say WITH ME! @fankindofficial @give_india and I have come together for your chance to go on a virtual coffee date with me! All you have to do is log onto fankind.org/parineeti and help provide ration kits with essential food supplies for daily wage labourer's who are struggling to feed their families. (Link in bio) 5 lucky winners will get a chance to go on a super fun virtual coffee date with me! No one should go to sleep hungry, so let's come together to feed the less privileged. And to make our impact even bigger, A.T.E Chandra foundation will be be adding 25% of the total donation we raise as a matching amount, thereby multiplying our impact. YOU, ME and Latte fun! So donate now! #Fankind #FankindXParineeti #Covid19

A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on



परिणीति चोपड़ा के कैंपेन की इस राशन किट में दाल, चावल, आटा, नमक, मसाला, चाय, चीनी, तेल वगैरह होगा। एक राशन किट से कम से कम 4 सदस्यों वाले परिवार को भरपूर खाना मिल सकेगा। इस राशन किट को महाराष्ट्र, राजस्थान, बिहार और तमिलनाडु में बांटा जाएगा।
 

परिणीति चोपड़ा अर्जुन कपूर की बहन अंशुला की एनजीओ फैनकाइंड के जरिए डोनेशन जुटा रही हैं। परिणीति कहती हैं कि हमारे देश में कोरोनो वायरस के चलते लागू हुए लॉकडाउन के दौरान लाखों दिहाड़ी मजदूर कमा नहीं पा रहे हैं और उनको दो वक्त की रोटी के लिए बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।  इसलिए फैनकाइंड, गिवइंडिया और मैं ऐसे परिवारों की मदद करने के लिए साथ आए हैं।

इससे पहले अर्जुन कपूर भी वर्चुअल डेट के जरिये धनराशि जुटाकर 300 दिहाड़ी मजदूरों के परिवारों की मदद कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें
डेटिंग के दिनों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते थे आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यय, यह तस्वीर है सबूत