1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ayushmann khurrana and tahira kashyap used to social distancing when dating throwback photo viral
Written By
पुनः संशोधित: बुधवार, 6 मई 2020 (16:29 IST)

डेटिंग के दिनों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते थे आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यय, यह तस्वीर है सबूत

लॉकडाउन में बॉलीवुड सेलिब्रिटी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं। वे फैंस के साथ अपनी कई थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। हाल ही में आयुष्मा खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने एक थ्रौबैक तस्वीर शेयर की है  जो दर्शाती है कि कपल एक दशक पहले से ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। 

 
इस तस्वीर में आयुष्मान ब्लू प्रिंटेड शर्ट में हैं और ताहिरा गाढ़े हरे रंग की लॉन्ग ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। तस्वीर में दोनों थोड़ी दूरी पर बैठे हैं। दोनों की ये तस्वीर आज कल के माहौल से ज्यादा सरोकार रखती है।
 
ताहिरा ने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'डेटिंग का पहला साल और हम उस समय भी सोशल डिस्टेंसिंग पर मजबूत विश्वास रखते थे।'
 
अपनी डेटिंग के बारे में बात करते हुए ताहिरा कश्यप ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि हम लोग चंडीगढ़ में रहते थे। वो अनुभव जरा अलग था। उस दौरान हम लोग काफी स्लो थे और काफी ज्यादा शर्मीले भी थे। 60 स्टूडेंट्स का बैच था जब मैं पहली बार आयुष्मान से मिली थी। मुझे लगा था कि उसका नाम अभिषेक है।
 
बता दें कि आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप की शादी नवंबर 2008 में हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं, बेटे का नाम विराजवीर और बेटी का नाम वरुष्का है।
ये भी पढ़ें
किशोर कुमार ने गाने की रिकॉडिंग के लिए खुद सत्यजीत रे को बुलाया था मुंबई, 57 साल बाद वह खत आया सामने