गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Anushka Sharma And Virat Kohli Mourn Death of Beloved Pet Bruno
Written By
Last Updated : बुधवार, 6 मई 2020 (14:42 IST)

RIP Bruno: ब्रूनो की मौत से दुखी हुए अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, इमोशनल पोस्ट के जरिये दी श्रद्धांजलि

RIP Bruno: ब्रूनो की मौत से दुखी हुए अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, इमोशनल पोस्ट के जरिये दी श्रद्धांजलि - Anushka Sharma And Virat Kohli Mourn Death of Beloved Pet Bruno
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने पातलू डॉग ब्रूनो की मौत पर एक इमोशनल पोस्ट लिखकर उसे श्रद्धांजलि दी। बता दें, विरुष्का अकसर अपने पेट्स के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए नजर आते हैं।

अनुष्का शर्मा ने ब्रूनो के साथ फोटो शेयर करते हुए करते हुए लिखा है- ‘ब्रूनो, तुम्हारी आत्मा को शांति मिले’। इसके साथ ही अनुष्का ने कैप्शन में दिल के इमोजी का भी इस्तेमाल किया है। अनुष्का शर्मा के इस पोस्ट पर उनके फैंस के साथ-साथ सेलेब्रिटीज भी खूब कमेंट कर रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Bruno RIP

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on



वहीं, विराट कोहली ने लिखा, ‘ब्रूनो, तुम्हारी आत्मा को शांति मिले। तुमने हमारे साथ 11 साल बिताए लेकिन जिंदगी भर का कनेक्शन बनाकर चले गए। तुम आज एक बेहतर जगह पर चले गए हो। भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे’।



वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का आखिरी बार साल 2018 की फिल्म ‘जीरो’ में नजर आईं थीं। फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान लीड रोल में थे और कटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में नजर आई थीं।
ये भी पढ़ें
करण जौहर ने मांगा काम तो एकता कपूर ने ऑफर किया यह रोल