शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 85 more BSF men corona positive
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 मई 2020 (15:37 IST)

BSF के 85 और जवान Corona संक्रमित, अब तक 154

BSF के 85 और जवान Corona संक्रमित, अब तक 154 - 85 more BSF men corona positive
नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (BSF) के 85 और जवानों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है, जिससे 
बल में इस वायरस से संक्रमित जवानों की संख्या 154 पहुंच गई है। 
 
इस बीच एक हैड कांस्टेबल में कोरोना का संक्रमण पाए जाने के बाद बंद किए गए बल के सीजीओ कॉम्पलेक्स 
स्थित मुख्यालय भवन को खोल दिया गया है।
 
बल की ओर से मंगलवार को यहां जारी वक्तव्य में कहा गया है कि अपने निर्धारित दायित्वों का पालन करते हुए और संचालन संबंधी गतिविधियों के दौरान बल के 85 और जवानों में कोरोना के संक्रमण के मामले सामने आए हैं। 
इससे पहले बल के 69 जवानों में इस वायरस का संक्रमण पाया गया है, जिससे कुल संक्रमित जवानों की संख्या 
बढ़कर 154 हो गई है, जिनमें से दो को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
 
बल की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि मंगलवार को मुख्यालय भवन को खोल दिया गया और इस दौरान सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन किया गया। मुख्यालय को संक्रमणमुक्त किए जाने के लिए सोमवार को बंद कर दिया गया था।
 
बल के सभी कार्यालयों में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया 
जा रहा है। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
Corona Live Updates : देशभर में 548 डॉक्टर, नर्स, पराचिकित्सक कोविड-19 से संक्रमित