घर वापसी की चिंता, उड्डयन मंत्रालय की वेबसाइट हुई ‘डाउन’
नई दिल्ली। विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने की योजना की घोषणा के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय की वेबसाइट पर 'अभूतपूर्व' ट्रैफिक आया जिससे वेबसाइट ‘डाउन’ हो गई है।
मंत्रालय ने बुधवार को एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उसने बताया कि अभूतपूर्व ट्रैफिक के कारण नागिरक उड्डयन मंत्रालय की वेबसाइट डाउन है। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र की टीम इसे ठीक करने में जुट गई है।
इस तकनीकी दिक्कत के कारण अब विदेश में फंसे नागरिकों को लाने वाली उड़ानों का विवरण तथा अनिवार्य अर्हताओं की जानकारी मंत्रालय की वेबसाइट की बजाय अब एयर इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को बताया था कि 7 मई से 13 मई के बीच 64 उड़ानों का
परिचालन कर 12 देशों से 14,800 नागरिकों को स्वदेश लाया जाएगा। इन सभी लोगों को यात्रा का खर्च स्वयं वहन करना होगा। साथ ही स्वदेश वापसी पर अपने खर्चे पर 14 दिन तक किसी अस्पताल में क्वारंटाइन में रहना होगा। (वार्ता)