बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. is athiya shetty and kl rahul breaking up actress cropped rumored boyfriend from her photo
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 मई 2020 (12:33 IST)

क्या अथिया शेट्टी और केएल राहुल का हो गया ब्रेकअप? एक्ट्रेस की इस पोस्ट के बाद लगने लगे कयास

क्या अथिया शेट्टी और केएल राहुल का हो गया ब्रेकअप? एक्ट्रेस की इस पोस्ट के बाद लगने लगे कयास - is athiya shetty and kl rahul breaking up actress cropped rumored boyfriend from her photo
बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल अक्सर अपने अफेयर की खबरों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। बीते दिनों अथिया शेट्टी ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह केएल राहुल संग एक फोन बूथ में नजर आ रही थीं।

 
लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि अथिया और केएल राहुल के बीच कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। ऐसा इसलिए की अथिया ने एक तसवीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने राहुल को क्रॉप कर दिया है। जिसके बाद फैंस ने उनसे सवाल पूछना शुरू कर दिया है। 
 
अथिया शेट्टी ने अपनी वेकेशन की एक थ्रोबैक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। तस्वीर में अथिया तो नजर आ रही हैं लेकिन केएल राहुल को क्रॉप कर दिया गया है। तस्वीर में सिर्फ उनका हाथ नजर आ रहा है। अथिया ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'एक सपने की तरह महसूस होता है।'
 
तस्वीर देखने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अथिया और केएल राहुल के बीच अनबन हो सकती है। उनके फैंस कमेंट कर पुछ रहे हैं कि केएल राहुल को क्रॉप क्यों किया? वहीं, अथिया के कई फैंस ने लिखा कि 'केएल राहुल कहां हैं?' 
 
बता दें कि कुछ दिन पहले अथिया ने केएल राहुल के बर्थडे पर दोनों की साथ की तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा था, 'हैपी बर्थडे माई पर्सन।'
 
ये भी पढ़ें
RIP Bruno: ब्रूनो की मौत से दुखी हुए अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, इमोशनल पोस्ट के जरिये दी श्रद्धांजलि