बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Tiger Shroff may MARRY Disha Patani, reveals Jackie Shroff
Written By

जैकी श्रॉफ का खुलासा, टाइगर श्रॉफ इस हीरोइन से कर सकते हैं शादी

जैकी श्रॉफ का खुलासा, टाइगर श्रॉफ इस हीरोइन से कर सकते हैं शादी - Tiger Shroff may MARRY Disha Patani, reveals Jackie Shroff
जैकी श्रॉफ और उनके बेटे टाइगर श्रॉफ के मिजाज में बहुत अंतर है। जैकी बिंदास हैं। जो दिल में है वो जुबां पर है। ज्यादा छिपाने या बात को गोल-गोल घुमाने की आदत उनमें नहीं है। दूसरी ओर टाइगर श्रॉफ शर्मीले हैं। अपनी पर्सनल लाइफ को प्रोटेक्ट कर रखते हैं। इस बारे में ज्यादा बात करना पसंद नहीं है। 
 
टाइगर श्रॉफ और फिल्म एक्ट्रेस दिशा पाटनी की दोस्ती जगजाहिर है। अक्सर दोनों को साथ देखा जाता है। छुट्टियां भी साथ बिताते हैं। कहने वाले कहते हैं कि बात दोस्ती से बढ़ कर है, लेकिन टाइगर और दिशा ने इस बारे में कभी भी मुंह नहीं खोला। 


 
इस बारे में जैकी श्रॉफ ने ही खुलासा कर दिया। मीडिया से बात करते हुए जैकी ने कहा कि उनके बेटे ने 25 वर्ष की उम्र में ही एक लड़की से दोस्ती कर ली। दिशा की तारीफ करते हुए जैकी ने कहा कि वह अच्छा डांस करती है और दोनों को साथ में काम करते देख उन्हें अच्छा लगता है। 



जैकी के अनुसार दिशा आर्मी बैकग्राउंड से हैं और अनुशासन का महत्व अच्छी तरह समझती हैं। इसके बाद जग्गू दादा ने कहा कि टाइगर और दिशा शादी भी कर सकते हैं। वे खुले आम प्यार कर सकते हैं। चाहे तो दोस्त बन कर भी रह सकते हैं। सब कुछ उन पर निर्भर है। यानी जैकी ने अपने बेटे को पूरी छूट दे रखी है।

इस समय जैकी और दिशा साथ में एक फिल्म भी कर रहे हैं। सलमान खान की ईद पर रिलीज होने वाली फिल्म 'भारत' में जैकी और दिशा के भी महत्वपूर्ण रोल हैं। 
ये भी पढ़ें
पड़ोसन के साथ होली का यह चुटकुला आपको खूब हंसाएगा