शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. makers announced the biopic of mother teresa poster released
Written By

भारत रत्न मदर टेरेसा की जिंदगी पर बनेगी बायोपिक फिल्म, पोस्टर हुआ लांच

भारत रत्न मदर टेरेसा की जिंदगी पर बनेगी बायोपिक फिल्म, पोस्टर हुआ लांच - makers announced the biopic of mother teresa poster released
बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक फिल्मों का दौर चल रहा है। अब इन बायोपिक फिल्मों की लिस्ट में एक और नाम शामिल होने जा रहा है।  प्रदीप शर्मा, नितिन मनमोहन, गिरीश जौहर और प्राची मनमोहन मिलकर भारत रत्न मदर टेरेसा की जिंदगी पर फिल्म बनाने जा रहे हैं।


इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा फिल्म मेकर्स ने इसका पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीज कर की है। इस फिल्म का नाम 'मदर टेरेसा: द संत' है। फिल्म की कहानी सीमा उपाध्याय ने लिखी है और सीमा ही इस फिल्म का डायरेक्शन भी करेंगी। 
 
भारत रत्न मदर टेरेसा का किरदार कौन सी अभिनेत्री निभाएंगी इसको लेकर किसी तरह की कोई जानकरी नहीं मिल नहीं पाई है। लेकिन खबर के मुताबिक, बॉलीवुड और हॉलीवुड के टॉप एक्टर्स को इस फिल्म में कास्ट किया जाएगा। इस बायोपिक के लिए कुछ समय पहले सिस्टर मैरी प्रेमा पैरिक के साथ मेकर्स ने खास मुलाकात की है।
 
मदर टेरेसा की जिंदगी पर इससे पहले भी कई डॉक्युमेंट्री और फिल्में बनाई जा चुकी हैं। सीमा उपाध्याय इस बायॉपिक को हिंदी में बनाएंगी। सीमा ने बताया कि वे मदर टेरेसा की कहानी पिछले तीन साल से लिख रही हैं। वे उनके जीवन के उन पहलुओं को सामने लाएंगी जिनके बारे में लोगों को कम पता है। फिल्म 2 घंटे की होगी। सितम्बर-अक्टूबर से फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।
ये भी पढ़ें
यह चुटकुला आपको शर्तिया लोटपोट करेगा : बीमार रिश्‍तेदार से ऐसे होता है व्यवहार