शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ajay devgn will start shooting for syed abdul rahim biopic from june
Written By

जल्द शुरू होगी फुटबॉल कोच की बायोपिक फिल्म की शूटिंग, अजय देवगन निभाएंगे इस खिलाड़ी का किरदार

जल्द शुरू होगी फुटबॉल कोच की बायोपिक फिल्म की शूटिंग, अजय देवगन निभाएंगे इस खिलाड़ी का किरदार - ajay devgn will start shooting for syed abdul rahim biopic from june
बॉलीवुड के दमदार अभिनेता अजय़ देवगन फिल्मों में जो भी किरदार करते हैं, उसमें वह पूरी तरह फिट नजर आते हैं। अजय इन दिनों कई प्रोजेक्टस में बिजी चल रहे हैं। अजय जल्द एक ऐसे व्‍यक्ति की बायोपिक में काम करने जा रहे हैं, जिसने भारत को एक अलग ही शिखर पर पहुंचा दिया था।


अजय देवगन महान फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम की बायोपिक में लीड रोल करेंगे। अब्दुल रहीम को फुटबॉल के वास्तुकार के रूप में जाना जाता है। कोच के रूप में उनका करियर इंडियन फुटबॉल का गोल्डन पीरियड माना जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म को बधाई हो के डायरेक्टर अमित शर्मा बनाने जा रहे है। फिल्म 1951 से 1962 तक फुटबॉल जगत के स्वर्णिम सफर पर आधारित होगी।
 
कोच सैय्यद अब्दुल रहीम की देखरेख में ही भारतीय टीम ने एशियन गेम्‍स में 1962 में उस वक्‍त की बेस्‍ट टीम साउथ अफ्रीका को हराकर गोल्‍ड मेडल जीता था। यह वही दौर था जब इंडिया को फुटबॉल में तमाम सफलताएं मिली थीं। इसके बाद भारत को 'एशिया के ब्राजील' के खिताब से नवाजा गया।

रिपोर्ट के मुताबिक अमित शर्मा फिल्म के साथ कोई रिस्क नहीं लेना चाहते है। इसीलिए उन्होंने हॉलीवुड से स्‍पोर्ट्स कोरियोग्रफर को बुलाया है। इसके अलावा फुटबॉल के खिलाड़ियों से भी बात चल रही है ताकि वह एक्‍टर्स को उनकी स्‍पोर्ट्स स्‍किल्‍स डिवेलप करने में मदद कर सकें।
 
खबरों के अनुसार फिल्म की शूटिंग इस साल जून के अंत तक शुरू हो जाएगी। वहीं फिल्म की शूटिंग लोकेशन्‍स के लिए फिलहाल मुंबई, कोलकाता, हैदाराबाद और दिल्‍ली को चुना गया है। इसके अलावा कोशिश है कि शॉट्स ओरिजनल लोकेशन्‍स पर लिए जा सकें इसके लिए फुटबॉल स्‍टेडियम के लिए भी अप्रोच किया जा सकता है। फिल्‍म में विजुअल इफेक्‍ट्स के जरिए 1950 के वक्‍त को दिखाने का प्रयास किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
भारत रत्न मदर टेरेसा की जिंदगी पर बनेगी बायोपिक फिल्म, पोस्टर हुआ लांच