एवरेस्ट फतह करने वाली पहली दिव्यांग महिला की बायोपिक में नजर आएंगी आलिया भट्ट
आलिया भट्ट एवरेस्ट फतह करने वाली पहली दिव्यांग भारतीय अरुणिमा सिन्हा की बायोपिक में भी लीड रोल करती नजर आएंगी
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर चल रहे हैं। पिछले दिनों रिलीज हुई उनकी फिल्म गली बॉय हिट साबित हुई थी। वहीं, आलिया आने वाले दिनों में फिल्म कलंक, ब्रह्मास्त्र और सड़क 2 की में नजर आने वाली है। और अब एक और फिल्म में आलिया भट्ट का नाम जुड़ गया हैं।
रिपोर्टस के मुताबिक आलिया भट्ट जल्द ही एक बायोपिक फिल्म में नजर आने वाली हैं। आलिया एवरेस्ट फतह करने वाली पहली दिव्यांग भारतीय अरुणिमा सिन्हा की बायोपिक में भी लीड रोल करती नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि यह फिल्म 'बॉर्न अगेन ऑन द माउंटेन: ए स्टोरी ऑफ लूजिंग एवरीथिंग ऐंड फाइंडिंग बैक' नाम की किताब पर आधारित होगी।
माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली अरुणिमा सिन्हा ने 1 अप्रैल, 2013 को एवरेस्ट की चढ़ाई शुरू की। 53 दिनों की बेहद दुश्वार पहाड़ी चढ़ाई के बाद आखिरकार 21 मई को वे एवरेस्ट की चोटी फतह करने वाली विश्व की पहली महिला विकलांग पर्वतारोही बन गईं।
कहा जा रहा है कि आलिया भट्ट ने इस फिल्म में काम करने के लिए अपनी सहमति दे दी है। इस फिल्म को करण जौहर और विवेक रंगाचारी प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म में अरुणिमा के किरदार को निभाने के लिए आलिया को वजन बढ़ाने के लिए भी कहा गया है।