मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Tanisha Mukherjee, Kajol, USA, Latest Bollywood News
Written By

काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी के साथ होटल में बदतमीजी, पुलिस बुलाने से भी किया इंकार

काजोल की बहन और एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी के साथ यूएस में बदतमीजी हुई और तनीषा का कहना है कि उन्हें इस तरह का अनुभव पहले कभी नहीं हुआ।

काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी के साथ होटल में बदतमीजी, पुलिस बुलाने से भी किया इंकार - Tanisha Mukherjee, Kajol, USA, Latest Bollywood News
यूएस में 'क्राई अमेरिकन चैरिटी गाला फंक्शन' में हिस्सा लेने के लिए तनीषा गई थीं। तनीषा अपने दोस्तों के साथ एक रेस्टॉरेंट में पहुंची तब उनके साथ यह घटना घटी। तनीषा ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी। 

 
एक अखबार से बात करते हुए तनीषा ने बताया कि सब कुछ अचानक हुआ और मुझे कुछ समझ नहीं आया। एक शख्स आकर मुझसे बदतमीजी करने लगा। मैं एकदम शांत थी, लेकिन वह बेहद रूड था। यह काफी अपमानजनक और नस्ल भेदभाव से भरा था। 

 
तनीषा ने जब होटल वालों से बात की तो उन्होंने कहा कि हम अंग्रेजी नहीं बोल सकते हैं। तनीषा और उनके दोस्त इस घटना से हैरान थे। तनीषा का कहना है कि यूएस में उन्होंने इस तरह का नस्ल भेदभाव का सामना पहले कभी नहीं किया। 
 
तनीषा ने जब इस मामले में होटल अथॉरिटी से बात की और पुलिस बुलाने के लिए कहा तो उन्होंने कोई भी मदद करने से इंकार कर दिया। तनीषा ने एक वीडियो भी ट्वीटर पर शेयर किया है जिसमें एक व्यक्ति नजर आ रहा है। 
ये भी पढ़ें
असगर अली का हुआ एक्सीडेंट, ट्रक से टकरा गई कार