मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. arbaaz khan asked question to sunny leone then she crying
Written By

अरबाज खान ने पूछा ऐसा सवाल, सबके सामने रोने लगीं सनी लियोनी

Arbaaz Khan
बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान अपने नए शो 'पिंच बाय अरबाज खान' को लेकर काफी चर्चा में हैं। बीते दिनों इस शो का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर रिलीज हुआ था, जिसमें अरबाज कई सेलेब्स के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अरबाज के इस टॉक शो में जो सवाल पूछे जाते हैं, वह सोशल मीडिया से लिए जाते हैं। कई बार यह इतने भद्दे और शर्मिंदा कर देने वाले होते हैं, जिनका जवाब देते समय सितारे इमोशनल भी हो जाते हैं। 
 
हाल ही में अरबाज खान ने अपने नए शो को लेकर मीडिया से बातचीत की और इस शो से जुड़े कई राज खोले। इस दौरान अरबाज ने कहा, हम सभी सोशल मीडिया से दुखी हैं, इस शो का फॉर्मेट ही यही है कि सोशल मीडिया पर जब कुछ लोग स्टार्स को भद्दे कमेंट और सवाल करते हैं तो उन स्टार्स को कैसा लगता है?
 
अरबाज ने इस शो से जुडे़ किस्सा सुनाते हुए बताया कि, जब हम सनी लियोनी के साथ शूट कर रहे तो हमने उनसे यूजर्स द्वारा किए गए कई सवाल पूछे, इनमें से एक यूजर ने इतना भद्दा सवाल पोस्ट किया था जिसे सुनकर सनी लियोनी रो पड़ी। अरबाज खान ने आगे यह भी कहा कि उन्होंने यह सवाल नहीं बनाया था यह प्रश्न पब्लिक डोमेन में था। ऐसे में वह क्या करते। 
 
अरबाज ने आगे कहा कि बहुत सारे और भी सितारे कुछ सवालों से परेशान हो गए थे। मैंने कोशिश की है कि कोई एक्टर मेरे सवालों से परेशान न हो। शो के बाद किसी की पर्सनल या प्रोफेशनल लाइफ खराब न हो। अरबाज खान का यह शो 10 भागों में आएगा। इसमें हर बार एक नया कलाकार उनसे पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देगा।
ये भी पढ़ें
शाहरुख की लाड़ली बेटी सुहाना खान ने किया धमाकेदार डांस, वीडियो वायरल