मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Leone, Mastizaade, Hindi Film News
Written By

सनी लियोन को लड़के देखते भी नहीं थे

सनी लियोन को लड़के देखते भी नहीं थे - Sunny Leone, Mastizaade, Hindi Film News
सनी लियोन को इस समय देख भले ही लोग आहें भरते हो, लेकिन क्या आप यकीन करेंगे कि 18 वर्ष की होने तक उनमें लड़के दिलचस्पी नहीं लेते थे। खुद यह बात सनी लियोन ने कही। 


 
सनी का कहना है कि वे 18 वर्ष की होने तक अल्हड़ और औसत किस्म की लड़की थी। यही वजह है कि लड़कों को उनमें कोई रूचि नहीं थी। उनके अनुसार वे किशोरावस्था में बेवकूफ किस्म की थी और उनके ज्यादा दोस्त भी नहीं थे। 
हाल ही में सनी ने ये भी कहा है कि वे बहुत ही शर्मीली हैं और इस पर भी ज्यादा लोगों को विश्वास नहीं हुआ। सनी के मुताबिक अपनी इमेज से वे काफी विपरीत हैं। 

 
 
ये भी पढ़ें
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सान्या मल्होत्रा की फिल्म फोटोग्राफ का नया गाना 'तुमने मुझे देखा' हुआ रिलीज