समुंदर के सामने सनी लियोनी का 'रिलैक्स' अंदाज
सनी लियोनी बॉलीवुड में बेहद व्यस्त हैं और फुर्सत के क्षण उन्हें कम ही मिलते हैं। हाल ही में उन्हें एक दिन की छुट्टी मिली और रिलैक्स होने के लिए उन्होंने बेहतरीन जगह चुनी।
सनी ने समुंदर के सामने एक बालकनी चुनी और वहां पहुंच गईं। कुर्सी पर बैठ पैर पर पैर डाले वे नजारा देखती रहीं। इससे बेहतर थकान दूर करने का और क्या तरीका हो सकता है।
सनी ने इंस्टाग्राम पर यह फोटो पोस्ट किया। साथ में लिखा कि कई महीनों बाद एक दिन की छुट्टी मिली है। समुंदर के सामने बैठने का जो अनुभव है उसे बयां नहीं किया जा सकता। सनी के इस फोटो को सवा आठ लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिले हैं।