बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. boney kapoor directed sridevi biopic
Written By

बोनी कपूर नहीं चाहते कोई और बनाए श्रीदेवी की बायोपिक, करने जा रहे हैं यह काम

बोनी कपूर नहीं चाहते कोई और बनाए श्रीदेवी की बायोपिक, करने जा रहे हैं यह काम - boney kapoor directed sridevi biopic
साल 2018 में अचानक श्रीदेवी के दुनिया से चले जाने से बॉलीवुड इंडस्ट्री हैरान रह गई थी। बोनी कपूर अभी तक श्रीदेवी की मौत से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। श्रीदेवी की कहानी को पर्दे पर दिखाने के लिए डायरेक्टर्स में होड़ लगना शुरू हो गई हैं। 
 
श्रीदेवी पर फिल्म बनाने के लिए सभी काफी उत्सुक है। हर किसी के पास बायोपिक की एक स्टोरीलाइन भी है। अब बोनी कपूर भी अपनी प‍त्नी श्रीदेवी के उद्भुत जीवन और करियर पर एक फिल्म बनाने करने की योजना बना रहे हैं। 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक बोनी नहीं चाहते कि उनके अलावा, श्रीदेवी पर कोई और फिल्म बनाए। इसलिए बोनी कपूर जल्द से जल्द श्रीदेवी की कहानी कॉपीराइट करवाना चाह रहे हैं ताकि वह अपनी पत्नी की बायोपिक को उसी तरह बना सकें, जिस तरह से वह चाहते हैं।
 
इतना ही नहीं, श्रीदेवी पर किताब लिखने वालों का भी हुजूम जमा हो गया है। कई सारे जर्नलिस्ट और लेखकों ने इस संबंध में बोनी से संपर्क किया है। बोनी कपूर जल्दी ही उनमें से किसी को श्रीदेवी पर किताब लिखने की मंजूरी दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें
सारा अली खान का टूटा दिल, कार्तिक आर्यन कर रहे हैं अनन्या पांडे को डेट!