बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sridevi want to produce tamil film boney kapoor produce pink tamil remake
Written By

श्रीदेवी की इच्छा पूरी करने के लिए यह करेंगे बोनी कपूर

श्रीदेवी की इच्छा पूरी करने के लिए यह करेंगे बोनी कपूर - sridevi want to produce tamil film boney kapoor produce pink tamil remake
बॉलीवुड फिल्म निर्माता बोनी कपूर अपन दिवंगत पत्नी श्रीदेवी की इच्छा पूरी करने जा रहे हैं। बोनी कपूर फिल्म पिंक का तमिल रीमेक बनाने जा रहे हैं, जिसमें अजीत कुमार मुख्य भूमिका में दिखेंगे। 
 
श्रीदेवी तमिल फिल्म प्रोड्यूस करना चाहती थीं। इस बात का खुलासा हाल ही में उनके पति बोनी कपूर ने किया। उन्होंने बताया कि श्रीदेवी चाहती थीं कि फिल्म में अजीत काम करें। श्रीदेवी की इस ख्वाहिश को पूरा करते हुए बोनी कपूर ने 'पिंक' का तमिल रीमेक बनाने का फैसला किया है। 
 
बोनी कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया अजीत के साथ 'इंग्लिश विग्लिश' में काम करने के बाद श्रीदेवी ने इच्छा जाहिर की थी कि अजीत हमारे होम प्रोडक्शन के लिए किसी तमिल फिल्म में काम करें। अजीत ने तमिल में 'पिंक' बनाने का सुझाव दिया। वह तुरंत तैयार हो गईं क्योंकि वह मानती थीं कि 'पिंक' इसके लिए सबसे उपयुक्त है और अजीत इसे बेहतरीन तमिल फिल्म बनाने के लिए सभी जरूरी एलिमेंट्स इसमें शामिल करेंगे।
 
'इंग्लिश विग्लिश' के तमिल संस्करण में अजीत ने अतिथि भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के साथ बोनी कपूर तमिल फिल्म-उद्योग में कदम रख रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का नाम 'थाला 59' हो सकता है। जिसे 2019 में रिलीज किया जा सकता है। वहीं इस फिल्म में संगीत ए आर रहमान दे सकते हैं। फिल्म पिंक, सितंबर 2016 के में रिलीज हुई थी। फिल्म में तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन ने लीड रोल निभाया था।
ये भी पढ़ें
दीपिका संग शादी के बाद अपना व्यक्तित्व नहीं बदलना चाहते रणवीर