बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Hrithik Roshan Reveals that Rakesh Roshan Diagnosed with early stage throat Cancer
Written By

रितिक रोशन ने फोटो पोस्ट कर बताया कि राकेश रोशन को गले का कैंसर

रितिक रोशन ने फोटो पोस्ट कर बताया कि राकेश रोशन को गले का कैंसर - Hrithik Roshan Reveals that Rakesh Roshan Diagnosed with early stage throat Cancer
बॉलीवुड लगातार कैंसर की चपेट में आ रहा है। इरफान खान, सोनाली बेन्द्रे और आयुष्मान खुराना की पत्नी का इलाज चल रहा है। ऋषि कपूर के बार में भी यही बात कही जा रही है। अब एक और बॉलीवुड सेलिब्रिटी कैंसर से पीड़ित है। 
 
फिल्म अभिनेता रितिक रोशन ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि उनके पापा, अभिनेता और निर्देशक राकेश रोशन Squamous cell Sarcinoma से पीड़ित हैं। उन्हें गले का कैंसर है। 
 
रितिक रोशन ने ट्वीट किया और इंस्टाग्राम पर भी लिखा कि मैंने आज अपने पिता से एक फोटो के लिए आज सुबह पूछा। मैं जानता हूं कि वे सर्जरी डे पर भी जिम मिस नहीं करेंगे। वे सबसे मजबूत पुरुष हैं। वह गले के squamous cell carcinoma से पीड़ित हैं, लेकिन वे आज भी लड़ाई पर जाने के पहले पूरे जोश में हैं। हम परिवार के रूप में खुशनसीब हैं जो उनके जैसा लीडर हमारे साथ हैं। 
 
रितिक की इन बातों से लगता है कि राकेश रोशन की आज सर्जरी होने वाली है। गौरतलब है कि इस समय राकेश रोशन फिल्म 'कृष 4' की तैयारियों में व्यस्त थे। वे 2020 के क्रिसमस पर फिल्म को रिलीज करने की घोषणा भी कर चुके हैं। यदि वे जल्दी स्वस्थ हो जाते हैं तो फिल्म निश्चित रूप से सही समय पर रिलीज होगी। 
 
कई सुपरहिट फिल्में निर्देशित की 
राकेश रोशन ने अभिनेता के रूप में अपनी पारी खेलने के बाद निर्देशक के रूप में अपनी शुरुआत की। खुदगर्ज, करण अर्जुन, कहो ना प्यार है और कृष सीरिज की हिट फिल्में निर्देशित की हैं। रितिक रोशन के साथ उनकी बहुत अच्छी बांडिंग है। गौरतलब है कि राकेश की बेटी सुनयना को भी कैंसर हो गया था और अब वे ठीक हैं। 
ये भी पढ़ें
रूहान का नया लव सॉन्ग 'दिल मेरा' हुआ रिलीज़