मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Leone, Patel Ki Punjabi Shaadi, Item Number
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 जनवरी 2019 (13:03 IST)

सनी लियोनी पर आरोप, 5 लाख रुपये नहीं लौटाए

न गाना किया न पैसे वापस दिए

सनी लियोनी पर आरोप, 5 लाख रुपये नहीं लौटाए - Sunny Leone, Patel Ki Punjabi Shaadi, Item Number
सनी लियोनी इन दिनों फिल्मों में कम ही नजर आती हैं। वैसे फिल्मों में गाने के ऑफर उन्हें लगातार मिलते रहते हैं। ऐसा ही एक ऑफर उन्हें 'पटेल की पंजाबी शादी' के लिए मिला था, जिसके एडवांस के रूप में पांच लाख रुपये भी सनी को दिए गए। अब सनी पर आरोप है कि न तो उन्होंने गाने की शूटिंग की और न ही पैसे वापस लौटाए।



फिल्म के निर्माता भारत पटेल का कहना है कि सनी उनकी फिल्म के लिए स्पेशल डांस नंबर शूट करने वाली थी। बात तय हो गई तो सनी को साइनिंग अमाउंट 5 लाख रुपये भी दे दिए गए। जब शूटिंग की डेट आई तो सनी नहीं पहुंची और न ही उनके टीम मेंबर्स ने फोन उठाया। लिहाजा सनी पर गाना शूट नहीं हो पाया। फिल्म पूरी करके रिलीज भी कर दी गई। अब वे अपने पैसे वापस चाहते हैं तो सनी लौटा नहीं रही हैं। सनी को पटेल ने 2017 में लीगल नोटिस भी भेजा था, लेकिन सनी ने इसका जवाब नहीं दिया। 


 
दूसरी ओर दूसरा वर्जन भी है। कहा जा रहा है कि 40 लाख रुपये में सनी यह गाना करने के लिए तैयार हुई थीं। 5 लाख रुपये साइनिंग अमाउंट, 5 लाख रुपये लुक टेस्ट, 20 लाख रुपये गाने के रिहर्सल के दौरान और बचे 10 लाख रुपये प्रमोशन्स के दौरान देने की बात हुई थी। शूटिंग की डेट बार-बार बदली जा रही थी। आखिर जिस दिन शूटिंग की डेट फिक्स हुई वो डेट सनी किसी और को दे चुकी थी, इसलिए शूटिंग नहीं कर पाईं। 
 
इस फिल्म में ऋषि कपूर और परेश रावल लीड रोल में थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी।
ये भी पढ़ें
गोविंदा के भतीजे का 34 वर्ष की उम्र में निधन