मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. nawazuddin siddiqui sanya malhotra film photograph song tumne mujhe dekha out
Written By

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सान्या मल्होत्रा की फिल्म फोटोग्राफ का नया गाना 'तुमने मुझे देखा' हुआ रिलीज

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सान्या मल्होत्रा की फिल्म फोटोग्राफ का नया गाना 'तुमने मुझे देखा' हुआ रिलीज - nawazuddin siddiqui sanya malhotra film photograph song tumne mujhe dekha out
फिल्म फोटोग्राफ के निर्माताओं ने मुंबई में एक इवेंट के दौरान अनोखे अंदाज इस फिल्म का नया गाना 'तुमने मुझे देखा' रिलीज किया। निर्देशक रितेश बत्रा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस इवेंट में चेहरे का मास्क पहने हुए नज़र आए, जबकि सान्या मल्होत्रा गाने के लांच के दौरान फोटो खिंचवाते हुए नजर आईं।
 
इससे पहले निर्माताओं ने एक अनोखी रणनीति के तहत, गेटवे ऑफ इंडिया पर फोटोग्राफर्स नवाजुद्दीन सिद्दीकी के मास्क में नजर आए थे, मल्टीप्लेक्स थिएटर में गेटवे ऑफ इंडिया कट आउट के साथ फोटो बूथ बनाया गया था और अब मास्क के साथ एक गाने को लांच किया गया है। इससे जाहिर होता है कि निर्माता फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
 
फिल्म तीसरी मंजिल से क्लासिक गाने 'तुमने मुझे देखा' को रीक्रिएट करते हुए निर्माताओं ने मूल गाने का चार्म बरकरार रखा है। पुरस्कार विजेता निर्देशक की इस आगामी फिल्म का प्रतिष्ठित सनडांस फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर किया गया था और हाल ही में बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में भी प्रदर्शित की गई थी।

रितेश बत्रा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जोड़ी ने एक ओर दमदार फ़िल्म के लिए दर्शकों को जिज्ञासु कर दिया है। वही दूसरी ओर, जहां सान्या ने पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर पिल्म बधाई हो के साथ दर्शकों का दिल जीत लिया था, वह पुरस्कार विजेता निर्देशक रितेश बत्रा के साथ अपना नया साल शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
 
रितेश बत्रा द्वारा लिखित और निर्देशित, फोटोग्राफ़ को अमेज़ॅन स्टडियस द्वारा द मैच फैक्ट्री के साथ मिलकर प्रस्तुत किया गया है और यह फिल्म 15 मार्च 2019 को भारत में रिलीज होने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें
शाहिद कपूर के हाथ लगी बिग बजट बाइकिंग फिल्म, जल्द शुरू करेंगे शूटिंग!