बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shahrukh khan daughter suhana khan dance video viral on instagram
Written By

शाहरुख की लाड़ली बेटी सुहाना खान ने किया धमाकेदार डांस, वीडियो वायरल

Shahrukh Khan
बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों कई स्टार किड्स की एंट्री हो रही है। शाहरुख और गौरी खान की लाड़ली बेटी सुहाना खान भी मशहुर स्टार किड्स में से एक हैं ऐसी ही एक स्टार किड हैं सुहाना खान. अभिनेता शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी बॉलीवुड के उन मशहूर स्टार किड्स में से एक हैं जिसकी फिल्मों एंट्री का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 
 
कुछ समय पहले सुहाना खान के वोग फोटोशूट ने धमाल मचाया था और उनका लुक लोगों को काफी पसंद आया। सुहाना आजकल अपनी पढ़ाई पूरी कर रहीं हैं और साथ ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। हाल ही में सुहाना खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सुहाना अपने साथियों के साथ धमाकेदार डांस करती दिखाई दे रही हैं।
 
वीडियो में सुहाना सहित सभी लोग सिंगर केनी लॉगिंग्स के सॉन्ग फूटलूस पर ग्रुप डांस कर रहें हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो सुहाना के फिल्म स्कूल का है जहां सुहाना पढ़ाई कर रहीं हैं। इस स्कूल में सुहाना डांस के साथ साथ एक्टिंग और फिल्म की बारीकियां भी सीख रही हैं। इससे पहले भी सुहाना के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिसमें वे डांस या एक्टिंग करती नजर आ रही हैं। 
 
शाहरुख खान सुहाना के बॉलीवुड डेब्यू के बारे में पहले ही कह चुके हैं वो उसकी च्वॉइस है और अभी वो पढ़ाई पूरी कर रही हैं। पढ़ाई पूरी होने के वो बॉलीवुड में डेब्यू करने के बारे में सोच सकती हैं। कुछ दिनों पहले सुहाना ने अपने स्कूल में रोमियो जूलियट नाम का एक प्ले भी किया था। उनको चियर करने के लिए पिता शाहरुख खान भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें
जब एक ही होटल में डिनर करने पहुंचे अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा, जानिए फिर क्या हुआ