शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kareena kapoor reacted to being called aunty on social media
Written By

'आंटी' बुलाए जाने से नाराज हुईं करीना कपूर, दिया करारा जवाब

'आंटी' बुलाए जाने से नाराज हुईं करीना कपूर, दिया करारा जवाब - kareena kapoor reacted to being called aunty on social media
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर सोशल मीडिया पर 'आंटी' कहे जाने पर बेहद नाराज हैं। उन्होंने अपनी नाराजगी अरबाज खान के नए शो पर जाहिर की है।


इस शो के एक एपिसोड का दो मिनट लंबा एक विडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस विडियो में अरबाज करीना से बात करते दिखाई दे रहे हैं। वह करीना को सोशल मीडिया पर उनके लिए किया गया एक कॉमेंट दिखाते हैं। इस कॉमेंट में यूजर ने करीना के लिए लिखा होता है, 'अब तुम एक आंटी हो... एक किशोरी की तरह बर्ताव करना और कपड़े पहनना बंद करो।
 
इसे पढ़ने के बाद करीना मुस्कुराती हैं और बाद में इस तरह के मीन कॉमेंट्स पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहती हैं, 'लोगों को लगता है कि मशहूर हस्तियां, अभिनेताओं, अभिनेत्रियों के अंदर कोई भावना नहीं होती हैं। वह उम्मीद करते हैं कि हम बस सबकुछ हल्के में लेते रहें।' 
 
करीना कपूर अपने फैशनेबल कपड़ों के कारण अक्सर ही यूजर्स के निशाने पर आती रहती हैं, हालांकि इन बातों पर वह ध्यान देने से बचती हैं। करीना इन दिनों आगामी फिल्म 'गुड न्यूज' की शूटिंग कर रही हैं।
ये भी पढ़ें
गोआ में दिखा रिया सेन का हॉट अंदाज