सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. varun dhawan and anil kapoor came together for t series bhushan kumar
Written By

टी-सी‍रीज को नंबर 1 बनाने के लिए भूषण कुमार को मिला वरुण धवन और अनिल कपूर का साथ

टी-सी‍रीज को नंबर 1 बनाने के लिए भूषण कुमार को मिला वरुण धवन और अनिल कपूर का साथ - varun dhawan and anil kapoor came together for t series bhushan kumar
टी-सीरीज के मुखिया भूषण कुमार ने राष्ट्र के नागरिकों से दुनिया में भारत को एक अलग और बड़ी पहचान दिलाने के लिए हाल ही में सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक वीडियो के जरिए अपील की है।


भूषण कुमार ने एक ऐतिहासिक क्षण बनाने हेतु अपील करते हुए कहा कि एक भारतीय यूट्यूब चैनल विश्व का नंबर 1 बनने की कगार पर है। यह दूरी तय करने के लिए हमें बहुत प्रयास करने पड़े हैं। अपने पिता श्री गुलशन कुमार के सपने को आगे बढ़ाते हुए, मैंने इस चैनल को शुरू किया था। आज, यह आपका है, पूरे देश का है। यह हम सभी के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। तो चलिए एक साथ आते हैं और टी-सीरीज़ यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करते हैं और भारत को गौरवान्वित महसूस करवाते हैं।
 
 
भूषण कुमार ने #BharatWinsYouTube हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए लिखा, हम इतिहास बना सकते हैं। हम भारत को जीत दिला सकते हैं। सब्सक्राइब करे @TSeries. भूषण कुमार द्वारा अपील किए जाने के बाद, इंटरनेट में खलबली मच गई और लोग भूषण कुमार का समर्थन करने लगे।
 
जनता ही नहीं बल्कि बॉलीवुड कलाकार भी भारत को नंबर एक बनाने में भूषण कुमार को अपना समर्थन देते हुए नजर आए। वरुण धवन जो वर्तमान में टी-सीरीज द्वारा समर्थित स्ट्रीट डांसर्स की शूटिंग कर रहे हैं, उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, आप भारत को जीत दिला सकते हैं। यह जान कर बेहद रोमांचक महसूस हो रहा है कि टी-सीरीज दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल बनने की कगार पर है। गुड लक भूषण कुमार।
 
अनिल कपूर ने भी भुषण कुमार का समर्थन करते हुए शे‍यर किया, आओ यह कर दिखाते है। अभी सब्सक्राइब करें। #BharatWins YouTube का हिस्सा बनें। 
 
बिज़नेस में अग्रणी संगीत कंपनी होने के नाते, टी-सीरीज ने फिल्मों और गानों के साथ-साथ एलबम के साथ भी अपने लिए जगह बना ली है। 13 मार्च 2006 को स्थापित किए गए इसमें 29 उप-चैनल, गाने और फिल्म ट्रेलर शामिल हैं। टी-सीरीज़ पिछले तीन दशकों से संगीत उद्योग का हिस्सा है, जिसके पास भाषाओं और शैलियों में संगीत की एक विस्तृत सूची है।
ये भी पढ़ें
बॉबी देओल के बेटे आर्यमान को ऑफर हुई बड़ी फिल्म, लेकिन इस वजह से किया इंकार!