रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. varun dhawan to star in coolie no 1 remake alia bhatt out
Written By

कुली नंबर 1' के रीमेक में नजर आएंगे वरुण धवन, कटा आलिया भट्ट का पत्ता

Coolie No. 1
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने कंफर्म किया है कि वह अपने पिता डेविड धवन की हिट फिल्म 'कुली नंबर 1' के रीमेक में नजर आएंगे। इस फिल्म में गोविंदा और करिश्मा कपू लीड रोल में थे। मैं तेरा हीरो और जुड़वा 2 के बाद यह वरुण और डेविड की तीसरी फिल्म होगी, जिसकी हीरोइन की तलाश अभी जारी है।
 
हाल ही में एक इंटरव्यू में जब वरुण धवन से पूछा गया कि क्या फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट या सारा अली खान होंगी? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘मैं हर फिल्म आलिया के साथ नहीं कर सकता हूं।’ 
 
जब वरुण से पूछा गया कि क्या 'कुली नंबर 1' रीमेक में सारा उनके साथ नजर आएंगी तो उन्होंने कहा कि यह आपको समय के साथ पता चल जाएगा, अभी मैं इस बारे में बहुत ज्यादा नहीं बोल सकता हूं। हां, मैं और आलिया कुली नं 1 रीमेक में नहीं हैं। हम दोनों कुछ समय के ब्रेक के बाद साथ में काम करेंगे। नहीं तो लोग कहने लगेंगे कि दोनों फिर आ गए।

भले ही वरुण धवन ने सारा अली खान का नाम कंफर्म नहीं किया हो लेकिन खबरों की माने तो 'कुली नं 1' के रीमेक में सारा ही दिखाई देंगी। फिल्म को डेविड धवन डायरेक्ट करेंगे, जिन्होंने कुली नंबर 1 भी बनाई थी।
 
फिलहाल वरुण धवन और आलिया भट्ट फिल्म 'कलंक' की तैयारी में लगे हैं। यह फिल्म अप्रेल में रिलीज होगी। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
बदला : फिल्म समीक्षा