बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. bobby deol son aryaman rejected yash raj banner film
Written By

बॉबी देओल के बेटे आर्यमान को ऑफर हुई बड़ी फिल्म, लेकिन इस वजह से किया इंकार!

Bobby Deol
बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों कई स्टार किड्स की एंट्री हो रही है। जाह्नवी कपूर, सारा अली खान और ईशान खट्टर के डेब्यू के बाद जल्द ही कई नए चेहरे बॉलीवुड में कदम रखेंगे। वहीं, बॉबी देओल के बेटे आर्यमान के डेब्यू को लेकर भी चर्चा चल रही है।


खबर है कि बॉबी देओल के बेटे आर्यमान को यशराज प्रोडक्शन्स से फिल्म का ऑफर आया था। लेकिन उन्होंने अपने पिता के कहने पर इसे ठुकरा दिया है। खबरो के अनुसार यशराज बैनर को लगता है कि आर्यमान में हीरो बनने के सारे गुण हैं। आर्यमान अपने पापा बॉबी की ही तरह स्मार्ट और डैशिंग नजर आते हैं, इसीलिए उन्हें ये ऑफर भेजा गया था लेकिन बॉबी को लगता है कि अभी उनके बेटे की उम्र पढ़ाई करने की है।
 
बॉबी देओल के मुताबिक, आर्यमान को अभी डेब्यू के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। पहले वो अपनी पढ़ाई पूरी कर लें, उसके बाद ही वो फिल्मों में कदम रख पाएंगे। आर्यमान ‘रेस 3’ के समय से ही चर्चा में थे। बॉबी देओल उन्हें लेकर आईफा में भी पहुंचे थे, जहां से उनकी तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल होनी शुरू हो गई थी।
 
एक इंटरव्यू में बॉबी देओल ने आर्यमन की बॉलीवुड में एंट्री को लेकर कहा था, वह अभी सिर्फ 17 साल का है। मैं नहीं चाहता कि वो समय से पहले बड़ा हो जाए। मैं चाहता हूं कि वो लाइम लाइट से दूर रहे। वो अपना बचन एंजॉय करें।
ये भी पढ़ें
नीतू कपूर के बारे में आलिया भट्ट ने कही खास बात