शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. riteish deshmukh housefull 4 four times more fun than the last three series
Written By

हाउसफुल 4 पिछली तीन फिल्मों से चार गुना ज्यादा मजेदार

Riteish Deshmukh
बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म 'हाउसफुल 4' की शूटिंग खत्म की हैं। रितेश ने हाउसफुल की इससे पहले  की फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने हाउसफुल 4 को पिछली तीन फिल्मों से चार गुना ज्यादा मजेदार बताया है।
 
रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया पर हाउसफुल की पूरी टीम के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि 'हाउसफुल 4' की शूटिंग पूरी हुई। इस सीरीज का प्रत्येक शॉट बहुत मजेदार रहा। यह सीरीज चार गुना अधिक मजेदार है। 
 
उन्होंने कहा, पहली बार कुछ प्रतिभाशाली कलाकारों और पुराने दोस्तों के साथ दोबारा काम का मौका मिला। यह एक फ्रेशर्स पार्टी में पुनर्मिलन जैसा था। 'हाउसफुल 4' पूरी तरह विस्फोटक है। दीवाली 2019 में मिलते हैं।
 
फिल्म 'हाउसफुल 4' बॉलीवुड इंडस्ट्री में चले मीटू कैंपेन की वजह से चर्चा में बनी हुई थी। फिल्म के डायरेक्टर साजिद खान पर यौन उत्पीड़न  का अरोप लगने के बाद फिल्म छोड़ना पड़ी थी। इसके बाद फिल्म का डायरेक्शन फरहाद सामजी ने किया। वहीं, नाना पाटेकर को भी मीटू कैंपेन में फसने के बाद इस फिल्म से अलग होना पड़ा था।
 
हाउसफुल 4 में रीतेश देशमुख, अक्षय कुमार, बॉबी देओल, कृति खरबंदा, राणा दग्गुबाती और पूजा हेगडे जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।  राणा दग्गुबत्ती फिल्म में अभिनेता नाना पाटेकर की जगह आए हैं। यह फिल्म 2019 में दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।