गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rajinikanth and akshay kumar starrer film 2 point 0 first song tu hi re release
Written By

2.0 के पहले गाने ने रिलीज होते ही इंटरनेट पर मचाई धूम, दिखा रोबोटिक रोमांस

2.0 के पहले गाने ने रिलीज होते ही इंटरनेट पर मचाई धूम, दिखा रोबोटिक रोमांस - rajinikanth and akshay kumar starrer film 2 point 0 first song tu hi re release
रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 का पहला गाना रिलीज हो गया है। इस गाने ने आते ही इंटरनेट पर धूम मचा दी है। गाना दो भाषाओं हिंदी और तमिल में रिलीज किया गया। गाने के हिंदी बोल 'तू ही रे' हैं।
 
गाने में ऑस्कर विजेता एआर रहमान ने म्यूजिक दिया है। गाने के हिंदी वर्जन को अरमान मलिक और शाशा तिरुपति ने अपनी आवाज दी है। करीब ढाई मिनट के इस गाने में एमी जेक्सन और रजनीकांत रोबोट स्टाइल में डांस करते नजर आ रहे हैं। 
 
रिपोर्ट्स के अनुसार इस गाने को बनाने में भारी भरकम लागत आई है। गाने को विजुअली काफी रिच करने की कोशिश की गई है। 2.0 को भारत की सबसे महंगी फिल्म कहा जा रहा है। 
 
फिल्म में रजनीकांत और एमी जैक्सन के अलावा अक्षय कुमार भी मुख्य भूमिका में हैं। 2.0 अक्षय कुमार की पहली तमिल फिल्म है। जिसमें वह विलेन के रोल में नजर आएंगे। 2.0 साइंस-फिक्शन थ्रिलर फिल्म 2010 में आई एंथिरन का सीक्वल है। एंथिरन को हिंदी में रोबोट के नाम से रिलीज किया गया था। फिल्म 29 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
ये भी पढ़ें
दुल्हन के लिबास में यामी गौतम ने करवाया हॉट फोटोशूट