गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. aishwarya rai bachchan will only seen with reference in film 2 point 0
Written By

फिल्म 2.0 में ऐश्वर्या राय के किरदार का खुलासा

फिल्म 2.0 में ऐश्वर्या राय के किरदार का खुलासा - aishwarya rai bachchan will only seen with reference in film 2 point 0
रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के में ट्रेलर नजर आए जबरदस्त वीएफएक्स और एक्शन सीन्स की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। फिल्म 2.0 साल 2010 में आई रोबोट का सीक्वल है। 
 
फिल्‍म 2.0 को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है कि इस फिल्‍म में ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन भी स्पेशल अपीयरेंस में नजर आने वाली हैं। वहीं, इस खबर को लेकर निर्देशक शंकर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि फिल्म 2.0 में ऐश्वर्या राय का एक कैमियो होगा। खबरों की माने तो ऐश्वर्या अपने किरदार 'सना' के रूप में फिल्म '2.0' की स्क्रिप्ट का हिस्सा है। 
 
फिल्म में ऐश्वर्या के नाम का जिक्र कई दफा होगा लेकिन वह इस फिल्म में अभिनय नहीं कर रही हैं। फिल्म रोबोट में ऐश्वर्या और रजनीकांत अहम भूमिका में नजर आएं थे। इस फिल्म में रोबो चिट्टी का किरदार सना के प्यार में पड़ जाता है। 
 
2.0 इस साल की सबसे बड़ी लागत वाली फिल्म है। इस फिल्म मे अक्षय पहली बार विलेन का किरदार निभाएंगे वहीं रजनीकांत एक साइंटिस्ट और रोबोट के रोल मे नजर आएंगे। फिल्म मे एमी जैक्सन, आदिल हुसैन और सुधांशु पांडे भी अहम रोल नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
सनी देओल की फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' का बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा पहला दिन?