अक्षय नहीं, यह हॉलीवुड अभिनेता था 2.0 में विलेन के लिए डायरेक्टर की पसंद
रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। डायरेक्ट शंकर ने रिलीज से पहले एक बड़ा खुलासा किया है कि फिल्म में विलेन के रूप में उनकी पहली पसंद हॉलीवुड अभिनेता अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर थे।
फिल्म डायरेक्टर शंकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अक्षय कुमार वाले रोल के लिए पहले उन्होंने हॉलीवुड अभिनेता अर्नोलड श्वार्ज़नेगर से संपर्क किया था। हमने उनसे बात की और मिलने की तारीख भी तय कर ली थी। लेकिन बॉलीवुड और हॉलीवुड के अनुबंध विरोधाभासी होने के कारण हम इस रोल के लिए बॉलीवुड में ही एक अच्छे अभिनेता को खोजने लग गए।
उन्होंने बताया कि 2.0 की प्रोड्यूसर कंपनी लाइका और अक्षय कुमार के बीच पहले से ही काथी नाम की फिल्म के रीमेक के लिए बातचीत चल रही थी। जिन लोगों को मैंने कहानी सुनाई सभी ने मुझे इस रोल के लिए अक्षय के नाम पर विचार करने के लिए कहा और मुझे भी यह पसंद आया। मैंने उन्हे फिल्म की कहानी सुनाई और उन्होंने तुरंत हां कर दिया।
फिल्म 2.0 को भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म भी माना जा रहा है। इस फिल्म में अक्षय कुमार डॉ. रिचर्ड नाम के विलेन के किरदार में नजर आएंगे। रजनीकांत इस फिल्म में डॉ. वसीकरण और चिट्टी के किरदार में दोबारा नजर आयेंगे।