मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मुलाकात
  4. Alia Bhatt, Neetu Kapoor, Ranbir Kapoor, Womens Day
Last Modified: शुक्रवार, 8 मार्च 2019 (19:37 IST)

नीतू कपूर के बारे में आलिया भट्ट ने कही खास बात

नीतू कपूर के बारे में आलिया भट्ट ने कही खास बात - Alia Bhatt, Neetu Kapoor, Ranbir Kapoor, Womens Day
राज़ी की सहमत हो या फिर बद्रीनाथ की दुल्हनियां की वैदेही हो। आज के समय की सबसे दमदार अभिनेत्रियों में से एक मानी जाने वाली आलिया भट्ट की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म गली बॉय में भी उनके अभिनय को बहुत सारी सराहना मिली है। 
 
महिला दिवस के बारे में बोलते हुए आलिया ने वेबदुनिया की संवाददाता रूना आशीष को बताया, "महिला दिवस पर मैं कहना चाहूँगी कि आप अपने आप को रोक कर मत रखिए। आपकी अपने दिल में जो भी तमन्ना है उसे ज़रूर पूरा कीजिए। चाहे आपकी अपनी कोई हॉबी हो तो डरिए मत। ये मत सोचिए कि मैं महिला हूँ तो कैसे ये सब कर सकती हूँ? बस, मन में ठान लीजिए और काम पर लग जाइए।"
 
आलिया आपने राज़ी में अपनी माँ के साथ काम किया। माँ के अलावा और कौन महिलाएं आपके जीवन में हैं? 
मेरी दोनों बहनें, पूजा और शाहीन। दोनों मेरी बड़ी बहने हैं और इन दोनों की मेरे जीवन में बहुत अहम जगह है। वे मेरे साथ हमेशा खड़ी रहती हैं। जब भी मेरी कोई फिल्म रिलीज़ हो या ट्रेलर रिलीज़ हो या फिर कोई भी काम मैं कर रही होती हूं तो यदि दोनों को मेरा काम पसंद आता है तो मुझे शांति महसूस होती है। लगता है कि मेरा काम सही हो रहा है। मैं ऐसा ही काम करती रहना चाहती‍ हूं जिससे ये हर दिन मुझ पर गर्व महसूस कर सकें। 
 
इन दोनों की कौनसी खास बात आपको पसंद है? 
मेरी बहनों का कई बातें हैं जो उन्हें मेरी ज़िंदगी में खास बनाती है, लेकिन मुझे लगता है वे बहुत ही मज़बूत इरादों वाली हैं। दोनों जिस बात पर विश्वास करती हैं उस पर टिकी रहती हैं। वे जो सोचती हैं उस बारे में बात कर लेती हैं और लोगों के सामने उस बात को सही तरीके से रखने की हिम्मत भी रखती हैं।

इन दिनों आप नीतू कपूर के भी बहुत करीब आईं हैं। कई फोटो में देखा है। 
वे बहुत ही अच्छी महिला हैं। उनकी ज़िंदगी जीने का अपना अंदाज़ है। वे मिलनसार हैं। आप अगर उनके साथ हों तो कभी अलग-थलग महसूस नहीं करेंगी। मेरे लिए वे बड़ी भी हैं और खास दोस्त भी। वे बेहतरीन अदाकारा हैं। रणबीर ने जीवन जीना या मस्त रहना जैसी बातें  माँ से ही विरासत में पाई हैं। 
ये भी पढ़ें
अपने डूबते करियर को बचाने के लिए इस हॉलीवुड फिल्म के रीमेक में काम करेंगे आमिर खान