गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Tiger Shroff, Baaghi 3, Sara Ali Khan, Jahnvi Kapoor
Written By

बागी 3 की हीरोइन को लेकर जाह्नवी और सारा अली खान आमने-सामने?

टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ की बागी सीरिज की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट रही। बागी के मुकाबले बागी 2 बड़ी हिट रही थी। इस फिल्म ने जैसी ओपनिंग ली थी वैसी ओपनिंग तो रितिक रोशन, अजय देवगन या अक्षय कुमार की फिल्मों को नहीं मिली। 


 
बागी में जहां श्रद्धा कपूर हीरोइन थीं, वहीं बागी 2 में दिशा पाटनी ने हीरोइन का किरदार निभाया। बागी 2 के रिलीज के पहले ही बागी 3 को बनाने का ऐलान कर दिया गया था, लेकिन हीरोइन का नाम नहीं बताया गया। 
 
बागी 3 से जुड़े सूत्रों का कहना था कि इस बार नई हीरोइन को मौका दिया जाएगा, लेकिन अब मेकर्स ने इरादा बदल दिया है। कहा जा रहा है कि जाह्नवी कपूर और सारा अली खान के नाम पर विचार किया जा रहा है। 


 
फिल्म से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि बागी 3 में जाह्नवी और सारा में से किसी एक को लिया जाएगा। इन दोनों ने 2018 में अपना करियर शुरू किया और अपनी पहचान बना ली। साथ ही मेकर्स चाहते हैं कि किसी परिचित चेहरे को लिया जाए। 
 
सारा और जाह्नवी इस फिल्म को लेकर आमने-सामने हैं, लेकिन सारा को चुनने की संभावना ज्यादा है क्योंकि जो डेट्स बागी 3 के मेकर्स को चाहिए उन डेट्स पर सारा फ्री हैं। 
ये भी पढ़ें
सनी लियोनी ने खोला राज, इस बात से रहती हैं परेशान