मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sara Ali Khan Disguised Herself As Nusrat To Gauge The Audience’s Reaction To Kedarnath
Written By

बुर्का पहन थिएटर में फिल्म देखने गईं 'केदारनाथ' की हीरोइन सारा अली खान

केदारनाथ
7 दिसम्बर को रिलीज हुई फिल्म 'केदारनाथ' ने पहले सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। इस फिल्म से सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने अपना करियर शुरू किया है। 
 
लोगों को फिल्म पसंद आ रही है या नहीं? सारा का अभिनय देख वे क्या प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं? ऐसे कई सवाल सारा के दिमाग में भी घूम रहे होंगे। इसका जवाब जानने के लिए सारा अली खान ने थिएटर जाने का सोचा। 


 
लेकिन एक मुसीबत थी। 'केदारनाथ' के बाद सारा अब जाना-पहचाना चेहरा बन गई हैं। थिएटर में उन्हें सब पहचान लेंगे। इससे बचने के लिए उन्होंने एक तरकीब सोची। वे थिएटर में बुर्का पहन कर पहुंची। 
 
साथ में वे मां अमृता सिंह और 'केदारनाथ' की लेखक कनिका ढिल्लन को भी ले गईं। उन्होंने अपना नाम 'नुसरत' भी कर लिया और मजे से फिल्म देख रहे लोगों के रिएक्शन को चेक किया।