गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. hazel keech pregnant yuvraj singh wil become father soon
Written By

क्या युवराज सिंह और हेजल कीच बनने वाले हैं मम्मी-पापा!

क्या युवराज सिंह और हेजल कीच बनने वाले हैं मम्मी-पापा! - hazel keech pregnant yuvraj singh wil become father soon
बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीच और भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंधे थे। हाल ही में दोनों ईशा अंबानी की शादी में पहुचें तो इस जोड़ी के पैरेंट्स बनने की खबर सुर्खियों में आ गईं। 
 
रिपोर्ट के अनुसार, ईशा अंबानी की पार्टी में हेजल बेहद अनकंफर्ट नजर आईं। कार्यक्रम के दौरान वो बार बार अपने अपने पेट को हाथ से कवर करती नजर आईं। इसके साथ ही युवराज सिंह भी उनका बहुत ध्यान रख रहे थे। तभी से कयास लगाए जाने लगे थे कि वो मां बनने वाली हैं। 
 
हालांकि अब तक कपल की तरफ से किसी भी तरह की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। शादी में युवराज ने ब्लू कोट-पैंट पहना था । वहीं हेजल, डार्क मोव कलर के आउट फिट में नजर आईं।
 
युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी 30 नवंबर 2016 को हुई थी। हेजल आखिरी बार करीना कपूर के साथ फिल्म 'बॉडीगार्ड' में नजर आईं थी। शादी के बाद से हेजल ने खुद को लाइम लाइट से दूर कर लिया है।
ये भी पढ़ें
बाप सेर, बेटा सवा सेर : मजेदार है यह जोक