गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. vijay hazare trophy yuvraj singh shines as punjab beat railways by 58 runs
Written By
Last Modified: बुधवार, 3 अक्टूबर 2018 (12:25 IST)

विजय हजारे ट्रॉफी में युवराज सिंह का जलवा, खेली धमाकेदार पारी

विजय हजारे ट्रॉफी में युवराज सिंह का जलवा, खेली धमाकेदार पारी - vijay hazare trophy yuvraj singh shines as punjab beat railways by 58 runs
बेंगलुरू। विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-ए के एक मैच युवराज सिंह ने पंजाब की ओर से खेलते हुए रेलवे के खिलाफ 121 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्के जड़ते हुए 96 रनों की पारी खेली। पंजाब ने रेलवे को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 58 रन से हरा दिया।
 
 
36 साल के युवराज ने विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में अपने पुराने रंग में दिखे। हालांकि वह महज चार रन से अपना शतक चूक गए। तीसरे नंबर पर उतरे युवराज ने 96 रन बनाए। वहीं, गुरकीरत सिंह ने 96 गेंदों में 101 रनों की जोरदार पारी खेली। इसी मैच में शुभमान गिल ने 39 गेंदों में 53 रन बनाए। 
 
रेलवे के लिए कप्तान सौरभ वकास्कर ने 104 रन की पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। पंजाब के लिए मयंक मार्कंडे ने तीन, सिद्धार्थ कौल और अक्षदीप सिंह ने दो-दो जबकि कप्तान मंदीप सिंह, करण कालिया और शरद लुम्बा को एक-एक विकेट मिले।
 
एक अन्‍य मैच में अखिल हर्वाडकर के शानदार 108 रन की मदद से मुंबई ने गोवा को सात विकेट से हराया। विदर्भ ने महाराष्ट्र को तीन विकेट से पराजित किया।
ये भी पढ़ें
विंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की घोषणा, केएल राहुल के साथ पृथ्वी शॉ करेंगे पारी का आगाज