गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. IPL Player Auction
Written By
Last Modified: मंगलवार, 11 दिसंबर 2018 (21:05 IST)

आईपीएल नीलामी में 346 खिलाड़ी, युवराज का बेस प्राइज एक करोड़ रुपए

आईपीएल नीलामी में 346 खिलाड़ी, युवराज का बेस प्राइज एक करोड़ रुपए - IPL Player Auction
नई दिल्ली। बेशुमार दौलत से भरपूर आईपीएल के 12वें संस्करण के लिए 18 दिसंबर को जयपुर में होने वाली नीलामी में 346 खिलाड़ी उतरेंगे। नीलामी के लिए 1,003 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण कराया था और 8 फ्रेंचाइजी टीमों द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों की सूची जमा कराने के बाद अंतिम सूची तैयार की गई है जिसमें से खिलाड़ी खरीदे जाएंगे। एक समय भारत के दिग्गज स्टार रहे युवराज सिंह का आधार मूल्य एक करोड़ रुपए है। इस आधार मूल्य में उनके साथ अक्षर पटेल भी शामिल हैं।


नीलामी के लिए 2 करोड़ रुपए का अधिकतम बेस प्राइज रखा गया है और इस आधार मूल्य में रखे गए सभी 9 खिलाड़ी विदेशी हैं। इन 9 खिलाड़ियों में ब्रैंडन मैक्कुलम, क्रिस वोक्स, लसित मलिंगा, शॉन मार्श, कोलिन इंग्राम, कोरी एंडरसन, एंजेलो मैथ्यूज, डीआरसी शॉर्ट और सैमुअल करेन शामिल हैं। पिछले सत्र में 11.5 करोड़ रुपए की कीमत के साथ नीलामी में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे जयदेव उनादकट 1.50 करोड़ रुपए का बेस प्राइज रखने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं।

इस आधार मूल्य में कुल 10 खिलाड़ी हैं जिनमें 9 विदेशी हैं। एक समय भारत के दिग्गज स्टार रहे युवराज सिंह का आधार मूल्य एक करोड़ रुपए है। इस आधार मूल्य में उनके साथ अक्षर पटेल भी शामिल हैं। एक करोड़ रुपए के आधार मूल्य में 4 भारतीयों और 15 विदेशियों सहित कुल 19 खिलाड़ी शामिल हैं। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों डेल स्टेन और मोर्न मोर्कल का आधार मूल्य डेढ़ करोड़ रुपए है और ये खिलाड़ी 12वें संस्करण में वापसी करना चाहेंगे।

भारतीय तेज गेंदबाजों में मोहम्मद शमी का आधार मूल्य एक करोड़ और ईशांत शर्मा का 75 लाख रुपए रखा गया है। 75 लाख रुपए के आधार मूल्य में 2 भारतीयों और 16 विदेशी खिलाड़ियों सहित 18 खिलाड़ी शामिल हैं जबकि 50 लाख रुपए के आधार मूल्य में 18 भारतीयों और 44 विदेशी खिलाड़ियों सहित 62 खिलाड़ी शामिल हैं। अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए आधार मूल्य 40 लाख, 30 लाख और 20 लाख रुपए रखा गया है।
ये भी पढ़ें
इंफाल में सड़क को मिला मैरीकॉम का नाम, सम्‍मान स्‍वरूप सौंपा 10 लाख का चेक