मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Hindi Film Director Tulsi Ramsay passes away
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 दिसंबर 2018 (14:41 IST)

हॉरर फिल्मों के निर्देशक तुलसी रामसे का निधन

हॉरर फिल्मों के निर्देशक तुलसी रामसे का निधन - Hindi Film Director Tulsi Ramsay passes away
‘‘वीराना’’, ‘‘बंद दरवाजा’’ और ‘‘पुरानी हवेली’’ जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले तुलसी रामसे का 14 दिसम्बर को निधन हो गया।
 
उनके परिवार के एक सदस्य ने बताया, ‘‘उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की जिसके बाद उनका बेटा उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल ले गया। अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनका निधन तड़के करीब ढाई बजे हुआ। ’’ 
 
भारतीय सिनेमा में हॉरर श्रेणी की फिल्मों में सबसे लंबे समय तक रामसे ब्रदर्स का दबदबा था। तुलसी रामसे, एफ यू रामसे के पुत्र थे और सात भाइयों में एक थे।
 
उन्होंने ‘‘ दो गज जमीन के नीचे’’, ‘‘ होटल’’, ‘‘पुराना मंदिर’’ जैसी हॉरर फिल्मों के अलावा 90 के दशक की टीवी सीरिज़ ‘‘जी हॉरर शो’’ का भी निर्देशन किया था।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
फिर साथ दिखेगी अजय और काजोल की जोड़ी