मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. amitabh bachchan samsung s nine isnt working xiaomi md manu kumar jain offers new smartphone
Written By

अमिताभ बच्चन का सैमसंग फोन हुआ खराब तो शियोमी ने दी यह सलाह

अमिताभ बच्चन का सैमसंग फोन हुआ खराब तो शियोमी ने दी यह सलाह - amitabh bachchan samsung s nine isnt working xiaomi md manu kumar jain offers new smartphone
बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में उनका सैमसंग गैलेक्सी S9 फोन खराब हो गया, जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी। अमिताभ ने ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स से इसे ठीक के लिए मदद भी मांगी। 
 
बिग बी के इस ट्वीट को देखते ही फॉलोअर्स ने सुझावों की लाइन लगा दी। मजेदार बात तो तब हुई जब शियोमी इंडिया के एमडी मनु कुमार जैन ने उनके ट्वीट को रीट्विट कर फोन बदलने की सलाह दे डाली।
 
एमडी मनु कुमार जैन ने अमिताभ बच्चन के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा कि 'डियर अमित जी अब फोन बदलने का समय आ गया है। आप भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले फोन शियोमी पर भरोसा कर सकते हैं। अगर आपकी अनुमति हो तो हमें आपको फ्लैगशिप फोन भेजकर बेहद खुशी होगी।' 
 
हालांकि, कुछ देर बाद अमिताभ बच्चन ने फिर से एक ट्वीट कर जानकारी दी कि अब उनका फोन ठीक हो गया है। उन्होंने बताया कि ट्वीट के बाद कंपनी ने तुरंत इसे ठीक करने में मदद की।
ये भी पढ़ें
लकी तो वो है क्योंकि उसने कैटरीना कैफ को किस किया है