गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. amitabh bachchan shahrukh khan dancing in deepika ranveer wedding reception
Written By

दी‍पवीर के वेडिंग रिसेप्शन में अमिताभ-शाहरुख ने किया जमकर डांस, वीडियो वायरल

दी‍पवीर के वेडिंग रिसेप्शन में अमिताभ-शाहरुख ने किया जमकर डांस, वीडियो वायरल - amitabh bachchan shahrukh khan dancing in deepika ranveer wedding reception
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 1 दिसंबर को मुंबई में खासतौर पर बॉलीवुड सेलेब्स और अपने नजदीकी दोस्तों के लिए रिसेप्शन पार्टी रखी। इस पार्टी में बॉलीवुड के सभी बड़े सितारों ने शिरकत की। 
 
दीपवीर के रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपने परिवार के साथ पहुंचे। इस पार्टी में अमिताभ ने रणवीर संग जमकर डांस किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। वीडियो में अमिताभ ने रणवीर की रिक्वेस्ट पर अपने सुपरहिट गाने 'जुम्मा चुम्मा दे दे' पर जमकर ठुमके लगाए। पहली बार किसी पार्टी में अमिताभ बच्चन को भी झूमते हुए देखा गया।
 
वहीं, शाहरुख खान ने भी रिसेप्शन पार्टी में जमकर धमाल मचाया और अपने डांस मूव्स दिखाए। शाहरुख मलाइका और रणवीर के साथ अपने सुपरहिट गाने 'छैंया-छैंया' पर डांस करते नजर आए। शाहरुख खान पार्टी में पहुंचने वाले सबसे आखिरी मेहमान थे।
 
रिसेप्शन के दौरान दीपवीर वेस्टर्न लुक में नजर आएं। रणवीर ने जहां ब्लैक सूट पहना, वहीं दीपिका रेड गाउन में नजर आईं। 14-15 नवंबर को इटली में शादी करने के बाद दीपवीर इसके पहलें दो रिसेप्शन बेंगलूरू और मुंबई में दे चुके हैं।
ये भी पढ़ें
कैसा रहा रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 का Box Office पर तीसरा दिन