बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rajinikanth 2 0 box office 3rd day collection
Written By

कैसा रहा रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 का Box Office पर तीसरा दिन

2point0
सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 रिलीज होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार आंकडे दर्ज करा रही है। हिंदी वर्जन में पहले दिन फिल्म ने 20.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे दिन का कलेक्शन 18 करोड़ रहा था। दो दिन का कुल कलेक्शन 38.25 करोड़ रुपए रहा था।
 
तीसरे दिन इस फिल्म ने जबरदस्त छलांग लगाई है। फिल्म ने शनिवार को हिन्दी में लगभग 25 करोड़ रुपए की कमाई की। इस तरह बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अब तक 63.25 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है। यह फिल्म अन्य भाषाओं में भी जबरदस्त कमाई कर रही है।
 
फिल्म '2.0' भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है। इस फिल्म को बनाने में 543 करोड़ रुपए की लागत से बनी फिल्म 2.0 भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है। आम दर्शकों को यह फिल्म पसंद आ रही है जबकि फिल्म समीक्षकों की प्रतिक्रिया मिली-जुली है।
 
फिल्म देशभर में 6500 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। फिल्म 2.0 दुनियाभर से अभी तक 190 करोड़ रुपए कमाई कर चुकी है। फिल्म रिलीज से पहले ही सैटेलाइट राइट्स, डिजिटल राइट्स और डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स बेचकर 370 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी। 
ये भी पढ़ें
पानीपत में दिखेगा संजय दत्त का नया अवतार