• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Bahubali 2, 2.0, Box Office, Rajinikanth
Written By

बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन बाहुबली 2 से बहुत पीछे रही रजनीकांत की 2.0

बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन बाहुबली 2 से बहुत पीछे रही रजनीकांत की 2.0 - Bahubali 2, 2.0, Box Office, Rajinikanth
रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म '2.0' भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है। इस फिल्म को बनाने में 543 करोड़ रुपये खर्च हुए। यह तय किए गए बजट से बहुत ज्यादा है। फिल्म के वीएफएक्स का काम इस कदर उलझ गया कि समय के साथ-साथ रुपया भी बहुत ज्यादा लगा। 
चूंकि फिल्म का बजट बहुत ज्यादा है इसलिए फिल्म से उम्मीदें भी आसमान को छू रही हैं। न केवल मनोरंजन के मामले में बल्कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में भी। रिलीज के पहले ही कल्पना के घोड़े दौड़ा कर ऐसे आंकड़े सोच लिए गए जहां तक पहुंचना बहुत मुश्किल है। फिर भी यह माना गया कि यह फिल्म पहले दिन ही बाहुबली के पहले दिन के कलेक्शन से आगे निकल जाएगी। 
 
बाहुबली 2 ने पहले दिन लगभग 123 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। यह सारे वर्जन को मिलाकर है। इस तरह के कलेक्शन सालों में एक बार होते हैं। 
 
रजनीकांत और अक्षय कुमार की यह फिल्म पहले दिन बाहुबली 2 के कलेक्शन से बहुत दूर रही। फिल्म ने सारे संस्करण मिलाकर लगभग 65 से 70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। जाहिर सी बात है कि बाहुबली 2 से यह बहुत दूर रही और इसको लेकर ही फिल्म की आलोचनाएं शुरू हो गईं। हर फिल्म तो बाहुबली 2 बन नहीं सकती। 

 
2.0 के साथ दिक्कत यह रही कि लोग इसे थ्री-डी में ही देखना चाहते हैं। भारत में थ्री-डी थिएटर्स की संख्या बहुत कम है और टू-डी की ज्यादा। थ्री-डी थिएटर्स में फिल्म को बेहतरीन दर्शक मिल रहे हैं और टू-डी थिएटर्स को कम। अब कोलकाता का ही उदाहरण लीजिए। वहां के एक मल्टीप्लेक्स में 2डी और 3डी दोनों ही वर्जन में फिल्म चल रही है। जहां 2डी वर्जन में 40-50 दर्शक मिल रहे हैं वहीं 3डी वर्जन में 280-300 दर्शक मिल रहे हैं। यही कारण है कि फिल्म के कलेक्शन अपेक्षा से कम रहे हैं। 
 
इस फिल्म को सभी लोग 3डी में ही देखना चाहते हैं क्योंकि मजा उसी में है। 3डी थिएटर्स की संख्या कम होने का असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर हो रहा है। तमाम कारणों के बावजूद फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। तभी रजनीकांत का स्टारडम साबित होगा। 
ये भी पढ़ें
राजपाल यादव को चेक बाउंस मामले में 3 महीने की जेल