सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. 2.0, Box Office, Second week, Akshay Kumar, Rajinikanth
Written By

Box Office पर कैसा रहा रजनीकांत-अक्षय कुमार की 2.0 का दूसरा सप्ताह?

Box Office पर कैसा रहा रजनीकांत-अक्षय कुमार की 2.0 का दूसरा सप्ताह? - 2.0, Box Office, Second week, Akshay Kumar, Rajinikanth
भारतीय सिने इतिहास की सबसे महंगी फिल्म 2.0 ने दो सप्ताह पूरे कर लिए हैं। फिल्म को तमिल, तेलुगु और हिंदी वर्जन में रिलीज किया गया है और फिल्म का हिंदी वर्जन सुपरहिट रहा है। फिल्म ने 175 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है जो कि डब फिल्म के लिए ऐतिहासिक है। 
 
फिल्म ने दूसरे सप्ताह में शुक्रवार 5.85 करोड़ रुपये, शनिवार 9.15 करोड़ रुपये, रविवार 12 करोड़ रुपये, सोमवार 3.75 करोड़ रुपये, मंगलवार 2.95 करोड़ रुपये, बुधवार 2.40 करोड़ रुपये और गुरुवार 1.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। दूसरे सप्ताह में फिल्म ने 38 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 
 
पहले सप्ताह में फिल्म ने 139.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। फिल्म के हिंदी वर्जन ने 15 दिनों में 177.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 
रजनीकांत और अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म के थ्री-डी वर्जन को भरपूर प्यार मिला है। शंकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म रोबोट का सीक्वल है। संभव है कि फिल्म 200 करोड़ क्लब में भी आने वाले दिनों में शामिल हो। 
ये भी पढ़ें
हनीमून को लेकर दीपिका ने तोड़ी चुप्पी, बताया प्लान