बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. tiger shroff and hrithik roshan starrer yashraj upcoming film titled fighters
Written By

रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की एक्शन डांस फिल्म का नाम फाइनल!

Hrithik Roshan
बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की एक्शन ड्रामा फिल्म का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के निर्माताओं ने अभी तक इस फिल्म के टाइटल की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
 
हालांकि अब ऐसा सुनने में आ रहा है कि यशराज बैनर ने टाइगर और रितिक की इस फिल्म का नाम फाइनल कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म का नाम 'साइटर्स' डिसाइड किया गया है। इसके साथ-साथ यशराज बैनर ने फिल्म का फर्स्ट लुक भी फाइनल कर लिया है। फर्स्ट लुक में टाइगर और रितिक दोनों ही नजर आएंगे। जैसा कि फिल्म का नाम फाइटर्स है, वैसे ही दोनों का अवतार रहेगा।
 
सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बन रही फिल्म में वाणी कपूर लीड रोल में नजर आएंगी। खबर है कि यह फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है। रितिक और टाइगर की यह फिल्म डांस और एक्शन पर आधारित है। फिल्म में रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के बीच जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिलेगी।
टाइगर श्रॉफ ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि यशराज की फिल्म में वो रितिक रोशन के शागिर्द का किरदार निभाते दिखेंगे और दोनों में एक डांस कम्पटीशन भी देखने को मिलेगा। इस डांस कम्पटीशन के लिए बहुत बड़े स्तर पर शूट किया जाएगा। यह पहली बार है जब टाइगर श्रॉफ और रितिक रोशन पहली बार एक साथ नजर आएंगे। दोनों ही बॉलीवुड के बेहतरीन डांसर्स है।
 
ये भी पढ़ें
हेलमेट और पत्नी की यह समानता जानकर हंसी नहीं रोक पाएंगे