गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ananya pandey open ups on her bonding with kartik aryan
Written By

अनन्या पांडे ने बताया, कार्तिक आर्यन संग कैसी है उनकी इक्वेशन?

Ananya Panday
अनन्या पांडे ने फिल्‍म 'स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्म में उनकी भूमिका की दर्शकों ने काफी तारीफ की। चंकी पांडे की बेटी अनन्‍या की डायलॉग डिलिवरी और बेहतरीन ऑन स्‍क्रीन परफॉर्मेंस को क्रिटिक्‍स ने भी सराहा। 
 
अब अनन्‍या, कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ मुद्दस्‍सर अजीज की फिल्‍म 'पति पत्‍नी और वो' के रीमेक में नजर आएंगी। यह फिल्‍म इस साल 6 दिसंबर को रिलीज होगी। 
 
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अनन्या ने फिल्‍म में अपने रोल और कार्तिक के साथ अपनी बॉन्‍डिंग पर बात की। उन्होंने कहा, यह बिल्‍कुल अलग फिल्‍म है। मैं एक पुराना कैरक्‍टर प्‍ले कर रही हूं और वह स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर 2 वाले रोल से एकदम अलग है। फिल्‍म पूरी तरह से रीमेक नहीं है लेकिन आधार वही है। यह ऑरिजनल फिल्‍म का नया वर्जन है। 
 
वहीं कार्तिक के साथ अपनी इक्‍वेशन पर अनन्‍या ने कहा, हम दोनों एक-दूसरे से बहुत मिलते-जुलते हैं, हम लोगों को हंसाना पसंद करते हैं। उनके साथ काफी कंफर्टेबल इक्‍वेशन होती है और एक्‍टर के तौर पर वह निस्‍वार्थ हैं क्‍योंकि वह अपने कैरक्‍टर को ही नहीं बल्कि हमेशा सीन को बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं।
ये भी पढ़ें
सेल्फी साफ क्यों नहीं आ रही : यह है आज का मजेदार चुटकुला