शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. hrithik roshan film super 30 new poster release trailer wil be out on 4 june
Written By

रितिक रोशन की 'सुपर 30' का नया पोस्टर आउट, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर

रितिक रोशन की 'सुपर 30' का नया पोस्टर आउट, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर - hrithik roshan film super 30 new poster release trailer wil be out on 4 june
बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन की आने वाली फिल्म 'सुपर 30' कई सारे वि‍वादों से गुजरने के बाद अब रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म के निर्माताओं ने बीते साल 'सुपर 30' के दो पोस्टर रिलीज किए थे, जिसने लोगों के अंदर जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया था और रितिक रोशन के फैंस फिल्म का इंतजार करने लगे थे। 
 
अब 'सुपर 30' का एक नया पोस्टर सामने आया है। नडियाडवाला प्रोडक्शन ने फिल्म 'सुपर 30' का नया पोस्टर रिलीज किया है, जिसमें रितिक रोशन बारिश में भीगते नजर आ रहे हैं। जबकी पोस्टर के नीचे वाले भाग में कुछ स्टूडेंट्स हैं जो मस्ती भरे अंदाज में नजर आ रहे हैं। पोस्टर बेहद खूबसूरत लग रहा है।

इसके साथ ही निर्माताओं ने यह जानकारी भी शेयर की है कि फिल्म का ट्रेलर कब आ रहा है। फिल्म के पोस्टर को रिलीज करते हुए निर्माताओं ने लिखा है, 'सफलता का फार्मूला क्रैक किया जा चुका है। सुपर 30 का ट्रेलर 4 जून हो आ रहा है।'
 
वहीं फिल्म के लीड एक्टर रितिक रोशन ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, हकदार बनों, सुपर 30 ट्रेलर, आ रहा है 4 जून को। फिल्म की बात करें तो ये फिल्म पहले 26 जुलाई को रिलीज होने जा रही थी। बाद में इसकी रिलीज डेट 12 जुलाई फाइनल की गई।
ये भी पढ़ें
क्या धूम 4 में नजर आएंगे शाहरुख खान?