रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Jasmin Bhasin gets mobbed where ever she goes
Written By

खुद की लोकप्रियता से दंग हैं जस्मिन भसीन

खुद की लोकप्रियता से दंग हैं जस्मिन भसीन | Jasmin Bhasin gets mobbed where ever she goes
जस्मिन भसीन को भी पता नहीं है कि वे इतनी ज्यादा लोकप्रिय हो गई हैं। हाल ही में वे गोआ छुट्टियां मनाने के लिए गई थीं और वहां पर जाकर उन्हें पता चला कि वे कितनी पॉपुलर हैं। शायद 'खतरों के खिलाड़ी' नामक रियलिटी शो के बाद जस्मिन एक जाना-पहचाना चेहरा हो गई हैं। 
 
इन दिनों वे 'दिल तो हैप्पी है जी' नामक शो कर रही हैं। वे कहती हैं 'गोआ में मैं सुरक्षा के चलते ज्यादा बाहर नहीं घूम पाईं, लेकिन मुझे लोगों का जो प्यार मिला वो अद्‍भुत है। ढेर सारे लोग मुझे देखने और मिलने के लिए आए और इससे मुझे बेहद खुशी मिली।' 
जस्मिन अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस बना कर चलती हैं। 'किसी भी प्रोफेशन में संतुलन बनाए रखना बहुत जरूरी है। मुझे खुशी है कि स्टॉफ के रूप में मेरे पास सही सपोर्ट सिस्टम है जो यह मैनेज कर लेता है।' जस्मिन बताती हैं। 
 
ये भी पढ़ें
जाह्नवी की शॉर्ट्स पर कैटरीना कैफ ने जाहिर की थी चिंता, अब बहन सोनम कपूर ने दिया यह जवाब